Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीकैसे करें Conjunctivitis की पहचान ? Eye Flu के बारे में नेत्र...

कैसे करें Conjunctivitis की पहचान ? Eye Flu के बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अबदुल कादिर से जानिए सब कुछ

Date:

Related stories

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

Heat Wave: क्या तपती गर्मी व बढ़ते तापमान से हो सकती हैं हृदय संबंधी समस्याएं? जानें विशेषज्ञ की राय

Heat Wave: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Bronchoscopy: इलाज का मॉडर्न तरीका! जानें क्या है ब्रोंकोस्कोपी और कैसे 14 वर्षीय बच्ची के लिए साबित हुआ मददगार?

Bronchoscopy: तकनीक के इस बढ़ते दौर में इलाज कि विधि भी दिन-प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तमिलनाडु के तंजावुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने साढ़े तीन मिनट में ही 14 वर्ष की लड़की के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर रिकॉर्ड बनाया है।

Saudi King Salman के फेफड़ों में सूजन, आनन-फानन में शुरू हुआ इलाज; जानें इस गंभीर बिमारी से कैसे बचें?

Saudi King Salman: सऊदी अरब के 88 वर्षीय किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चिकित्सकों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत सऊदी किंग सलमान बिन के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है जिसके कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है।

Autism: लड़के ही नहीं लड़कियां भी हो सकती है पीड़ित, इन लक्षणों पर हमेशा करें गौर और रहें सावधान

Autism: ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर एक विकास डिसेबिलिटी है जिससे...

Conjunctivitis: दिल्ली-NCR में इन दिनों एक बड़ी ही गंभीर बीमारी फैली हुई है। नाम है कंजंक्टिवाइटिस। इसे आई फ्लू भी कहते हैं। जीतना टेढ़ा इसका नाम है, उतने ही टेढ़े इसके लक्षण भी हैं। बीते दिनों आई बाढ़ा और बारसात के बाद इस बिमारी ने दिल्ली-NCR में अपने पैर पसारे हैं। कंजंक्टिवाइटिस एक कम्यूकेबल डिजीज है यानी ये बैक्टीरिया की वजह से फैलती है।

इस बीमारी में आपकी आंख लाल हो जाती है और आंख में दर्द उठने लगता है। कई लोग अभी भी इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जो आपके लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे में आपको बताते हैं की ये बिमारी क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या है कंजंक्टिवाइटिस ?

ग्रेटर नोएड के कैलाश अस्तपाल में सलाहकार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अबदुल कादिर बताते हैं की कंजंक्टिवाटिस, एक तरह का आंखों का संक्रमण है, जिसमें आंखें, लाल होने के साथ सूज जाती हैं। कंजंक्टिवा आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत तक फैली होती है।

जब कंजंक्टिवा की छोटी-छोटी रक्तनलिकाएं सूज जाती हैं, तब आंखों का यह सफेद भाग लाल या गुलाबी दिखने लगता है, इसीलिए इसे पिंक आई या आई फ्लू (Eye Flu) भी कहा जाता है। इन दिनों वायरल कंजंक्टिवाइटिस का प्रकोप ज्यादा है, पर जब इसमें बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है, तो वह और भी गंभीर हो जाता है।

क्या हैं इसके लक्षण ?

नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अबदुल कादिर ने बताया कि कंजंक्टिवाइटिस के कई लक्षण हैं। जैसे एक या दोनों आंखों का लाल होना, साथ में जलन और खुजली होना, सामान्य से अधिक गाढ़े द्रव का निकलना, आंखों में किरकिरी महसूस होना, आंखों में सूजन होना या आंखों से धुंधला दिखाई देना।

डॉ. कादिर ने बताया की अगर लोगों को इनमें से कोई भी लक्षण दिख रहा है तो सबसे पहले अपने नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर के पास जाएं और अपनी आखों का चेकअप करवाएं। उन्होंने बताया कि वैसे तो ये बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज न मिले तो ये आपकी आखों को नुकसान भी पहुंचा सकती है।

ऐसे करें बचाव ?

डॉ. अबदुल कादिर ने बताया कि ये बीमारी देखने से नहीं फैलती। ये सिर्फ बैक्टीरिया के जरिए फैलती है। ऐसे में आंखों को बार-बार मलने से बचें, संक्रमित व्यक्ति के सामान, तौलिये, रुमाल, तकिये, चश्मे आदि के प्रयोग से बचें, आंखों पर किसी किस्म की पट्टी या कपड़ा न बांधें, तालाब या पूल के इस्तेमाल से बचें और भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्य एक ही ड्रॉपर से आंखों में दवाई न डालें और कॉन्टैक्ट लेंस के प्रयोग से भी बचें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories