Medical Certificate: दिल्ली मेडिकल काउंसिल को लेकर एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि मेडिकल काउंसिल के द्वारा अब मेडिकल सर्टिफिकेट के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। जहां यह सर्टिफिकेट पहले जितने का चाहिए मिल जाता था लेकिन अब यह सिर्फ 15 दिनों के लिए ही मिलेगा। देश के राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सीनियर डॉक्टरों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के बाद डॉक्टरों ने बड़ा कदम उठाते हुए यह फैसला किया है। वहीं यह सर्टिफिकेट देने से पहले डॉक्टरों को उस मरीज के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरूरी है। बता दें कि दिल्ली मेडिकल काउंसिल के द्वारा यह फैसला लगातार सर्टिफिकेट को लेकर आए धांधली के बाद लिया गया।
मेडिकल सर्टिफिकेट लेने में होगी परेशानी
जहां लोग एक तरफ आसानी से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा लेते थे, वहीं से उनकी परेशानियां शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को 15 दिनों से ज्यादा का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। इस साल ही मार्च के महीने में एक डॉक्टर का लाइसेंस इसलिए रद्द कर दिया गया था क्योंकि वह दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया था। उस मामले की जांच में यह पाया गया था कि एक पूर्व विधायक का डॉक्टर ने तीन बार फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट बनाया था।
15 दिन से ज्यादा नहीं बनेगा सर्टिफिकेट
मेडिकल सर्टिफिकेट में हुए इस बदलाव के बाद डीएमसी ने कहा कि सरकार लगातर भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए काम कर रही है। ऐसे में जो लोग फर्जी तरीके से इस सर्टिफिकेट को बनवा लेते थे अब नहीं बनवा पाएंगे। यह मेडिकल सर्टिफिकेट किसी भी व्यक्ति को 15 दिनों से ज्यादा समय के लिए किसी भी व्यक्ति को नहीं प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान में AAP का क्या है मास्टर प्लान ? कांग्रेस को ऐसी देगी टक्कर