Workout Mistakes: बड़े बुजुर्गों ने कहा है व्यायाम करने से सेहत चुस्त और तंदुरुस्त रहती है। ऐसे में हमें यह ध्यान रखने की जरूरत है कि हर उम्र के लिहाज से व्यायाम करने की शरीर की क्षमता अलग-अलग होती है। बहुत से लोग आजकल फिल्मी हीरो मॉडल्स इत्यादि को देखकर व्यायाम करना शुरू कर देते हैं पर वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उनकी उम्र के हिसाब से कौन सा वर्कआउट उनके लिए बेहतर होग। आज हम आपको इस चीज के बारे में बता रहे हैं कि 50 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वर्कआउट करने के दौरान कौन-कौन सा गलती बिल्कुल नहीं करना चाहिए। पहले यह जानने की जरूरत है कि हम जो गलतियां वर्कआउट के दौरान कर रहे हैं।
वर्कआउट के दौरान पानी पीना
हर कोई जानता है जब भी हम मेहनत करते हैं या फिर शरीर को मेहनत करते हैं तो हमें प्यास लगती है। प्यास लगती है तो पानी पीना पड़ता है लेकिन वर्कआउट के दौरान बार-बार पानी पीने से शरीर को बहुत दिक्कत होती है तो हमें यह गलती नहीं करनी चाहिए। हमें अपने ट्रेनर से पूछना चाहिए कि पानी कब पीना चाहिए।
बॉडी को हाइड्रेटेड रखने की जरुरत
वर्कआउट के दौरान बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है और बढ़ती उम्र के साथ साथ बॉडी लगातार वर्कआउट करने में बेहतर तरीके से सक्षम होना कम कर देती है। ऐसे में ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वर्कआउट के समय हमें अपनी बॉडी को किस तरीके से हाइड्रेट करना है जिससे कोई नकारत्मक प्रभाव हमारे शरीर पर ना हों।
अत्यधिक वजन उठाना
बहुत से लोगों का ये मानना होता है कि जितना ज्यादा वजन उठाएंगे उतना जल्दी मसल्स ग्रो करेंगें पर इस वर्कआउट को करते हुए अपने शरीर की क्षमता को ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सीमित ताकत को ध्यान में रखकर वर्कआउट करना बेहतर है वरना बेहद गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
वर्कआउट के समय को रखें ध्यान
सबसे आखिर में आपको ये ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि आप कितना समय वर्कआउट करने में बीता रहे है। जरूरत से ज्यादा समय जिम में बिताना या फिर जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना भी सेहत को बेहतर बनाने के बजाए नुकसान पहुंचाता है। लंबे समय तक वर्कआउट आपके शरीर को थका कर अस्थिर बना सकता है जिससे गंभीर बीमारी हो सकती है और असमय आपको हार्ट अटैक और नर्व ब्लॉकेज जैसे दिक्कतें आ सकती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।