Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थउम्र है 50 के पार तो भूलकर भी न करें ये Workout...

उम्र है 50 के पार तो भूलकर भी न करें ये Workout Mistakes, जिंदगी भर झेलनी पड़ेगी मुसीबत

Date:

Related stories

कल का मौसम 24 Dec 2024: Shimla, Kashmir में बर्फबारी, तो Uttarakhand में हाड़ कपाएगी ठंडी हवा! जानें UP, MP और Delhi में कैसा...

कल का मौसम 24 Dec 2024: घूमने का है प्लान और मौसम को लेकर हैं परेशान। कल का मौसम 24 Dec 2024 कैसा रहेगा क्या ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं आगामी कल 24 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा ताकि आप उसके आधार पर अपनी योजना बना सकें।

Workout Mistakes: बड़े बुजुर्गों ने कहा है व्यायाम करने से सेहत चुस्त और तंदुरुस्त रहती है। ऐसे में हमें यह ध्यान रखने की जरूरत है कि हर उम्र के लिहाज से व्यायाम करने की शरीर की क्षमता अलग-अलग होती है। बहुत से लोग आजकल फिल्मी हीरो मॉडल्स इत्यादि को देखकर व्यायाम करना शुरू कर देते हैं पर वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उनकी उम्र के हिसाब से कौन सा वर्कआउट उनके लिए बेहतर होग। आज हम आपको इस चीज के बारे में बता रहे हैं कि 50 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वर्कआउट करने के दौरान कौन-कौन सा गलती बिल्कुल नहीं करना चाहिए। पहले यह जानने की जरूरत है कि हम जो गलतियां वर्कआउट के दौरान कर रहे हैं।

वर्कआउट के दौरान पानी पीना

हर कोई जानता है जब भी हम मेहनत करते हैं या फिर शरीर को मेहनत करते हैं तो हमें प्यास लगती है। प्यास लगती है तो पानी पीना पड़ता है लेकिन वर्कआउट के दौरान बार-बार पानी पीने से शरीर को बहुत दिक्कत होती है तो हमें यह गलती नहीं करनी चाहिए। हमें अपने ट्रेनर से पूछना चाहिए कि पानी कब पीना चाहिए।

Also Read: Fake Cough Syrup: मार्किट में मिल रही नकली कफ सिरप कर सकती है आपके किडनी-लिवर को डैमेज, इस तरह पहचानें नकली और असली में अंतर

बॉडी को हाइड्रेटेड रखने की जरुरत

वर्कआउट के दौरान बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है और बढ़ती उम्र के साथ साथ बॉडी लगातार वर्कआउट करने में बेहतर तरीके से सक्षम होना कम कर देती है। ऐसे में ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वर्कआउट के समय हमें अपनी बॉडी को किस तरीके से हाइड्रेट करना है जिससे कोई नकारत्मक प्रभाव हमारे शरीर पर ना हों।

अत्यधिक वजन उठाना

बहुत से लोगों का ये मानना होता है कि जितना ज्यादा वजन उठाएंगे उतना जल्दी मसल्स ग्रो करेंगें पर इस वर्कआउट को करते हुए अपने शरीर की क्षमता को ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सीमित ताकत को ध्यान में रखकर वर्कआउट करना बेहतर है वरना बेहद गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

वर्कआउट के समय को रखें ध्यान

सबसे आखिर में आपको ये ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि आप कितना समय वर्कआउट करने में बीता रहे है। जरूरत से ज्यादा समय जिम में बिताना या फिर जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना भी सेहत को बेहतर बनाने के बजाए नुकसान पहुंचाता है। लंबे समय तक वर्कआउट आपके शरीर को थका कर अस्थिर बना सकता है जिससे गंभीर बीमारी हो सकती है और असमय आपको हार्ट अटैक और नर्व ब्लॉकेज जैसे दिक्कतें आ सकती है।

Also Read: EPFO Interest Rate: नौकरीपेशा लोगों को लगने वाला है बड़ा झटका, EPF की ब्याज दरों में इस महीने से हो सकती है और कटौती

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories