Friday, November 22, 2024
Homeहेल्थWorld Hepatitis Day: बारिश के दौरान इस जानलेवा बीमारी का बढ़ जाता...

World Hepatitis Day: बारिश के दौरान इस जानलेवा बीमारी का बढ़ जाता है खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

Date:

Related stories

World Hepatitis Day: मॉनसून के दौरान कई खतरनाक बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। दरअसल बारिश के दौरान कई जगहों पर गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है जिसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि, मॉनसून के दौरान हेपेटाइटिस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। हेपेटाइटिस एक लिवर से जुड़ी बीमारी है जिसकी वजह से लिवर में सूजन आ जाती है। इसी के साथ आपको बता दें कि, 27 जुलाई को हर साल World Hepatitis Day मनाया जाता है। इस दिन लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाता है। वही इस दिन लोगों को हेपेटाइटिस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाता है।

हेपेटाइटिस बिमारी के बारें में

इसी कड़ी में आपको बता दें कि, हेपेटाइटिस एक लिवर से जुड़ी बीमारी है जो वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। हेपेटाइटिस बीमारी में लिवर में सूजन आ जाती है। इसी के साथ आपको बता दें कि, हेपेटाइटिस के 5 प्रकार होते हैं जिसमें ए, बी, सी,डी और ई शामिल है। हेपेटाइटिस ए दूषित भोजन और दूषित पानी के सेवन से होता है।वहीं हेपेटाइटिस बी इनफेक्टेड ब्लड के ट्रांसफ्यूजन और सीमेन से होने वाला संक्रमण है। हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस सी वायरस के कारण होता है। यह ब्लड इनफेक्टेड इंजेक्शन के इस्तेमाल से किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। वही हेपेटाइटिस डी, एचपीवी वायरस के वजह से होती है। इसी के साथ अगर हेपेटाइटिस ई की बात की जाए तो ये बीमारी हेपेटाइटिस ई वायरस से होती है।

हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के तरीके

ऐसे में अगर हेपेटाइटिस के कारणों की बात की जाए तो, ये बीमारी वायरल इन्फेक्शन, ऑटोइम्यून स्थितियां, शराब पीना व दवाइयों के साइड इफेक्ट होती है। इसी के साथ अगर इसके लक्षणों की बात की जाए तो, बीमारी में रोगी को जॉन्डिस या पीलिया का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। वही पेशाब का रंग बदलने लगता है और बहुत अधिक थकान होती है। इसी के साथ रोगी को उल्टी जैसा लगता है। पेट दर्द और सूजन भी होती है। साथ ही भूख ना लगना या कम लगना भी इसका संकेत है। अगर इस बीमारी के बचाव की बात की जाए तो, इस बीमारी से बचने के लिए आप अपना रेजर, टूथब्रश और सुई किसी के साथ भी शेयर ना करें इसे इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। वही टैटू करवाते समय सावधानी बरतें और साथ ही कान में छेद करवाते समय भी इंफेक्शन फ्री उपकरणों का ही इस्तेमाल करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories