Worst Morning Foods: आपने अक्सर यह सुना होगा कि ख़ाली पेट कुछ विशेष तरह के पदार्थों का सेवन करने से पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं। कई लोगों को अपने दिन की शुरुआत कॉफी या चाय के साथ करने की आदत होती है। मगर क्या आप जानते हैं कि ख़ाली पेट चाय या कॉफी पीने से आपको एसीडिटी और सीने में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है? यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताते हैं जिन्हें ख़ाली पेट लेने से आपके शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
भूलकर भी ख़ाली पेट ना करें इन चीज़ों का सेवन
तीखा और मसालेदार खाना
सुबह उठकर नाश्ते में तीखा और मसालेदार खाना खाने से आपको पेट में जलन का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इसके अलावा आपको एसिडिटी का सामना भी करना पड़ सकता है जो आपके लिए बोहोत परेशानी भरा हो सकता है।
कच्ची सब्ज़ियां
अगर आप अपना वज़न कम कर रहे हैं और उसके लिए आप सुबह उठकर ख़ाली पेट कच्ची सब्ज़ियां खाते हैं तो हम आपको बता दें कि यह आपके पेट के लिए बहुत नुक़सानदेह साबित हो सकता है। ऐसा करने से आपके शरीर का डायजेस्टिव सिस्टम ख़राब होता है और आपको पेट में दर्द और पेट फूलने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
खट्टे फल
खट्टे फल जैसे कि संतरा, नींबू और मौसमी ख़ाली पेट खाने से पेट में एसिड की मात्रा बढ़ सकती है। इससे आपको पेट में सूजन और क़ब्ज़ जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसके साथ ही यह आपके पेट में एसिडिटी की समस्या भी खड़ी कर सकते हैं।
डेयरी प्रोडक्ट्स
डेयरी प्रोडक्ट्स का नाम देखकर आप सोच रहे होंगे कि यह तो हमारे शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ख़ाली पेट डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करना आपको फ़ायदे की जगह नुक़सान पहुंचा सकता है। ऐसा करने से आपके पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया मर जाते हैं, जिसकी वजह से आपको एसिडिटी और क़ब्ज़ की समस्या का सामना करना पड़ता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।