Home देश & राज्य PM-Kisan Installment: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जल्द ही...

PM-Kisan Installment: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा

15वीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को नवंबर में जारी किए जाने की संभावना है। इनसे पहले लाभार्थी किसानों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है, अन्यथा वे योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ईकेवाईसी की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।

0

PM-Kisan Installment: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा 15वीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। इस योजना से संबंधित अगली किस्त नवंबर में जारी किए जाने की संभावना है। जानकारी हो कि इस साल जुलाई महीने में PM-Kisan Samman Nidhi की 14वीं किस्त जारी की गई थी। बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत भी किसानों को 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ही तरह तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का संचालन महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य

PM Kisan योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए कुछ जरुरी जानकारी है। किसानों को इस योजना से संबंधित अगली किस्त पाने के लिए हर हाल में ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है, अन्यथा वे योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसी लिए लाभार्थी को सलाह दी जाती है कि वे PM-Kisan Samman Nidhi की आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए ईकेवाईसी की प्रकिया सुनिश्चित करें। मालूम हो कि ईकेवाईसी की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।

घर बैठे ऐसे करें PM KISAN eKYC

आपको बता दें कि PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, योजना के रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी अति अनिवार्य है। ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही, बायोमेट्रिक बेस्ड ईकेवाईसी के लिए सीएससी सेंटर्स संपर्क साधा जा सकता है। मालूम हो कि जून महीने में सरकार ने PM KISAN eKYC की प्रकिया को सुलभ बनाने के लिए लाभार्थी के लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर प्रस्तुत किया था। इस फीचर के माध्यम से किसान आसानी से PM KISAN eKYC की प्रकिया को पूरी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिंगरप्रिंट या ओटीपी के बजाय Beneficiary किसान अपने चेहरे को स्कैन करके घर से ही ई-केवाईसी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version