Ghaziabad News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग अभी से तैयारी में जुटी है। इसकी झलक उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है। गाजियाबाद में मतदाता सूची के दावे और आपत्तियों के लिए 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया गया है। जानकारी हो कि ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे वो आने वाले चुनाव में वोट डाल सकते हैं। मालूम हो कि इन दिनों गाजियाबाद में वोटर लिस्ट में नव मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान ‘मै हूं ना’ शुरू किया गया है। यह विशेष अभियान शनिवार और रविवार को चलाये जाने की बात जिला निर्वाचन अयोग द्वारा कही गई है।
वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाए हर पात्र युवा का नाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट में नव मतदाता का नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 चलाया जा रहा है। वोटर लिस्ट में मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन ऑनलाइन या फिर बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं। गाजियाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम आरके सिंह ने नव वोटरों से अपील भी की है वह समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं या फिर जो संशोधन होना है उसे पूरी कर लें। ताकि, इसके जरिए वोटर अपना मत का प्रयोग वोटिंग वाले दिन कर सकें। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या
जानाकरी हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान छह विशेष तिथियों चार-पांच नवंबर, 25-26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाए जाएंगे। सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची व आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार 809 पोलिंग बूथ नए बनाए गए हैं। इसके बाद अब कुल मतदान केन्द्र की संख्या 1,62,012 होने की ख़बर मिली है। यह बूथ 92 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन में बनाई जाने की ख़बर अन्य मीडिया रिपोर्ट में आई है। वहीं, प्रदेश में पहले मतदान केन्द्र की संख्या 1,61,203 थी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग विशेष कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम इसलिए कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटिंग स्टेशन तक जाएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।