Home ख़ास खबरें Aadhaar News: आधार की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने पर सरकार का...

Aadhaar News: आधार की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने पर सरकार का करारा जवाब, कहा- यह दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी, जानें पूरा मामला

0

Aadhaar Biometric: रेटिंग एजेंसी की तरफ से देश के सबसे विश्वसनीय आईडी पर सवाल उठाए गए थे जिसके बाद केंद्र सरकार ने एजेंसी के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

बुनियाद है मूडीज इंवेस्टर्स की रिपोर्ट


Aadhaar Biometric:
दरअसल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स की तरफ से आधार की बायोमेट्रिक पर चिंता जाहिर की गई थी। एजेंसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आधार में गड़बड़ियों की वजह से आधार का बायोमेट्रिक ठीक तरह से काम नहीं करता। खासकर उन जगहों पर जहां का मौसम या फिर क्लाइमेट खराब है। एजेंसी की तरफ से किए गए इस दावे पर केंद्र सरकार की आईटी मिनिस्ट्री ने कहा है कि यह रिपोर्ट बी बुनियाद है।

सबसे भरोसेमंद आईडी है आधार


केंद्र सरकार ने कहा कि आधार दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी है, जिसे पिछले एक दशक में 1 अरब से ज्यादा भारतीयों ने इसपर भरोसा दिखाते हुए 100 अरब से ज्यादा बाद खुद को प्रमाणित किया है। इसके साथ ही सरकार ने आगे कहा कि दुनियाभर में ज्यादातर भारतीय इसका उपयोग कर रहे हैं।


सरकार की तरफ से आगे कहा गया कि एक रिपोर्ट में दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी आधार के खिलाफ कई दावे किए गए हैं। पेश की गई रिपोर्ट में डेटा या रिसर्च का हवाला नहीं दिया गया है। इसके साथ ही तथ्यों का पता लगाने का भी प्रयास नहीं किया गया है।

सरकार की तरफ से आगे कहा गया कि आधार सिस्टम में सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी कमजोरियां हैं। इस संबंध में तथ्यात्मक स्थिति का खुलासा संसद के सवालों के जवाब में बार-बार किया गया है। जहां संसद को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि आज तक आधार डेटाबेस से कोई उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है। सरकार ने आधार को लेकर मजबूत गोपनियता सिस्टम बनाया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version