Aaj Ka Mausam: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में मानूसम एक्टिव हो गया है जिसके कारण बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गौरतलब है कि 18 सितंबर को दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई वहीं नोएडा- गाजियाबाद में पूरे दिना हल्की बारिश चालू रही। देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। यागी चक्रवात अपना असर दिख रहा है। जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसी बीच आईएमडी ने 19 सितंबर के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है (Aaj Ka Mausam)।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
गौरतलब है कि दिल्ली- एनसीआर में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। 18 सितंबर को दिल्ली के कई इलाकें में लगातार बारिश हुई, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है।
यूपी में होगी झमाझम बारिश
यूपी के बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है। बता दें कि 19 सितंबर को लखनऊ, आगरा, मथुरा, हाथरस, प्रयागराज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फतेहपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कल बारिश की संभावना जताई गई है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, और कोटा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारे है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में कल बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के ओर से कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।