Home पॉलिटिक्स Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में केजरीवाल और मान ने किया रोड...

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में केजरीवाल और मान ने किया रोड शो, कांग्रेस और बीजेपी पर लगाए आरोप

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो कर चुनावी सभा को सबोधित किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे। चुनावी सभा को सबंधित करते हुए वें सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसे।

0

Chhattisgarh Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अकलतरा में रोड शो कर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”मुझे पूरा विश्वास है कि कभी न कभी छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।” इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे। इस दौरान वें सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”आजादी के 75 साल बाद भी हमारे देश के गरीब लोगों को बीमार होने पर पूरा इलाज तक मुहैया नहीं हो पाता है।” समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने x अकाउंट पर केजरीवाल के रोड शो का वीडियो जारी किया है।

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर गढ़ा आरोप

सीएम केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”अभी जैसा कि आनंद मिरी जी ने आप सभी से बताया, आजादी के 75 साल बाद भी अगर गरीब लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, यह सुनकर दुख होता है। देश के इतिहास में 75 साल कम नहीं होते। इन 75 सालों में इन दोनों पार्टियों ने मिलकर क्या किया, केवल लूटा, देश को लूटा, इन सभी नेताओं ने अपना घर भरा, इतने पैसे कमा लिए कि इन नेताओं की सात पुश्तें घर बैठकर खा सकती हैं। हमारी मां-बहनों को इलाज मुहैया नहीं होता।” इस दौरान सीएम ने अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि, ”उस दौर में करोड़ों लोग खड़े हो गए थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन था। उससे एक पार्टी निकली, आम आदमी पार्टी। दिल्ली में चुनाव लड़ी और पहला ही चुनाव जीत गई। अद्भुत हो गया, नई पार्टी छोटी पार्टी जीत गई। दिल्ली के लोगों ने चमत्कार करके दिखा दिया। दिल्ली के लोगों ने कहा कि ये लड़के जिद्दी हैं लेकिन ईमानदार और देशभक्त हैं।”

Chhattisgarh Election में क्षेत्रीय दलों ने राष्ट्रीय दलों की बढ़ाई परेशानी

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट है। इनमें पहले चरण के लिए 20 सीट पर 7 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं, बाकी बची हुई सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस बार की विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। लेकिन इस बार दो राष्ट्रीय पार्टियों और अन्य क्षेत्रीय दलों की एंट्री ने सत्तारुढ़ और विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। इस बार की चुनाव मैदान में आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की राजनीतिक पार्टी के साथ आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हुंकार भरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version