Home ख़ास खबरें AAP Protest on Slum: झुग्गी हटाने को लेकर AAP का जोरदार विरोध...

AAP Protest on Slum: झुग्गी हटाने को लेकर AAP का जोरदार विरोध प्रदर्शन, DDA ने भेजा नोटिस

0

AAP Protest on Slum: दिल्ली में अवैध झुग्गियों को हटाने को लेकर भारी हंगामा हो गया है। इस संबंध में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा कार्यालय के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें दिल्ली की अवैध झुग्गियों को हटाने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आज एक नोटिस दिया है।  इस बात की सूचना जैसे ही आम आदमी पार्टी को प्राप्त हुई  वैसे ही डीडीए के विरुद्ध दिल्ली की सडकों पर विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गए।  आप का आरोप है की ये सब भाजपा के संकेत पर हो रहा है।  

ये भी पढें: LG Saxena ने शक्तियों पर SC के आदेश को किया मानने से इनकार, बोले- CM Kejriwal

आप का आरोप भाजपा अपने संकल्प से मुकरी

अवैध झुग्गियों को डीडीए ने एक नोटिस जारी किया था। जिसको लेकर झुग्गीवासी अपनी इस समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के पास पहुंचे और समाधान निकालने का आग्रह किया। इस विषय को आप ने लपक लिया और उसके कार्यकर्ता झुग्गीवालों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उत्तर गए। पार्टी का आरोप है कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान देने का संकल्प  किया था। अब वही भाजपा चुनाव के पश्चात झुग्गों को  तुड़वाने का षड्यंत्र कर रही है। झुग्गी वाले समझ गए हैं कि उनके साथ भाजपा ने घोखा किया है।

भाजपा कार्यालय के समक्ष बड़ा प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विकास प्राधिकरण के नोटिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं का समूह भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने लगा, हंगामा देख दिल्ली पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए की अवरोधक खड़े कर दिए।  आप कार्यकर्ता इतने आक्रोश में थे कि उन्होंने सारे अवरोधक गिराते हुए   आगे बढ़ने लगे। उन्होंने भारी नारेबाजी करना आरंभ कर दिया। देखते ही देखते दिल्ली की सड़कों पर भारी हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया किन्तु स्थिति नियंत्रण में न देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार और पुलिस बल प्रयोग करते हुए आगे रोक दिए। 

फ़्लैट देकर संकल्प निभाए सरकार      

आप का कहना है झुग्गीवाले विगत कई वर्षों से यहां रह रहे हैं।  यहीं पले बढ़े हैं और अचानक इस सर्दी में उन्हें हटाने का आदेश दे दिया गया।  भाजपा को चाहिए कि  चुनाव में किए गए संकल्प  ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत झुग्गियों को हटाने से पूर्व झुग्गीवासियों को प्रथम फ्लैट बनाकर दे। जब तक प्रत्येक झुग्गीवासी को झुग्गी के पास ही मकान नहीं प्राप्त हो जाता, तब तक एक भी झुग्गी पर आम आदमी पार्टी बुलडोज़र नहीं चलने देगी।

ये भी पढें: शिक्षक प्रशिक्षण विवाद के मध्य आज CM Kejriwal की LG से भेंट, मिलेंगे सभी संवैधानिक साक्ष्यों के साथ 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version