Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंAAP की महारैली ने थाम दी दिल्ली की रफ्तार, पहाड़गंज समेत इन...

AAP की महारैली ने थाम दी दिल्ली की रफ्तार, पहाड़गंज समेत इन इलाकों में रहेगा भयंकर जाम

Date:

Related stories

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Delhi News: ट्रांसफर पोस्टिंग वाले अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज रामलीला मैदान में महारैली कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोग आएंगे। इसी के साथ इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के सभी सांसद विधायक और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं।

दिल्ली की सड़कों में जाम लगने की जताई संभावना

आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई इस महारैली की वजह से दिल्ली की सड़कों में जाम लगने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम भी किए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, अरविंद केजरीवाल की इस महारैली की वजह से रामलीला मैदान में और उसके आसपास की जगह पर लोगों को यातायात में परेशानी आ सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि, वह इन रास्तों की जगह किसी और रास्ते से अपना सफर पूरा करें। जानकारी के अनुसार वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से सड़क बंद करने को लेकर दिल्ली पुलिस निर्णय ले सकती है।

इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम

इन जगहों की जगह वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल

इसी के साथ आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ट्रांसफर पोस्टिंग के अध्यादेश के खिलाफ महारैली के दौरान रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर, बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक, मिंटू रोड से कमला मार्केट, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक, कमला मार्केट से गुरुनानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से असफ अली रोड, पहाड़गंज आदि के इलाकों में गाड़ियों का अधिक दबाव रहेगा। ऐसे में आपको बता दें कि, दिल्ली में आज इन जगहों पर डायवर्जन रहेगा जिसमें, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट, हमदर्द चौक, पहाड़गंज चौक शामिल है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह इन जगहों की जगह वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories