Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंNew Parliament Session 2023: नई संसद में पीएम मोदी बोले- 'विचार अलग...

New Parliament Session 2023: नई संसद में पीएम मोदी बोले- ‘विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा संकल्प एक’

Date:

Related stories

Abhishek Manu Singhvi: सदन में 3, तो कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास! ‘नोट की गड्डी’ मामले में Congress MP पर क्यों उठे सवाल?

Abhishek Manu Singhvi: 'सदन में 3 मिनट, तो वहीं कैंटीन में 30 मिनट का प्रवास!' से समय सारिणी कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी की है।

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष 'अडानी' मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

National Constitution Day: स्मारक सिक्का, डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करेगी मोदी सरकार! जानें विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

National Constitution Day: नियम-कानून और अन्य कई आवश्यक प्रावधानों का लिखित अंश जिसके अनुसार देश की सरकार चलती है उसे संविधान (Constitution) कहते हैं। भारतीय संविधान की बात करें तो ये लचीला और कठोर दोनों प्रकार का है।

Parliament Winter Session: Maharashtra, UP में जीतने के बाद सदन में Waqf Bill लाएगी BJP! यहां जानें INDIA Alliance की रणनीति

Parliament Winter Session: लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले सदन का सत्र आज से शुरू हो चुका है। शीतकालानी शत्र के रूप में ये 18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र होगा। सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ INDIA Alliance के लिहाज से भी शीतकालीन सत्र अहम है।

Waqf Amendment Bill 2024 की समीक्षा करेगी JPC; Owaisi, Imran Masood समेत समेत इन सांसदों को समिति में मिला स्थान

Waqf Amendment Bill 2024: बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते दिन लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया।

New Parliament Session 2023:आज विशेष सत्र का दूसरा दिन है, नई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों के साथ पहुंच चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पुरानी संसद का नाम ‘संविधान सदन’ रख दिया है। नई संसद में कुछ ही देर में लोकसभा की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे में मोदी सरकार नई संसद में सबसे पहले महिला आरक्षण बिल पेश करेंगी।

प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘विचार, विमर्श अलग हो सकते हैं, लेकिन संकल्प एक हैं’। उन्होंने कहा है हम सभी के विचार अलग-अलग हो सकते हैं मगर हम सब ने जो संकल्प लिया है। वह एक ही है। उन्होंने यह बात सभी पक्ष और विपक्ष के सांसदों को संबोधित करते हुए कही है।

अधीर रंजन ने संविधान की तुलना गीता-कुरान और बाइबिल से की

नए संसद में प्रवेश के बाद विपक्ष के नेता के रूप में बोलते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हमारे लिए संविधान किसी गीता-कुरान और बाइबिल से कम नहीं है। अधीर ने इसके अलावा ‘हिंदीत्व’ पर बात की तो सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें बैठ जाने के लिए भी कहा मगर लगातार अपनी बात बोलते रहे।

अतीत को कड़वाहट को भूलकर करें नई शुरुआत

नई संसद में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के भी तमाम सांसद पहुंच गए हैं। विपक्ष के सांसद इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में अपने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर नई संसद में आ रहे हैं। नई संसद में आने के बाद बोलते हुए प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से कहा है कि अब हमें अतीत की कड़वाहट को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मिच्छामी दुक्कड़म कहते हुए सभी सांसदों से आने अनजाने में हुई भूल के लिए माफी मांगी है।

1:15 मिनट पर शुरू हुई नई लोकसभा की कार्यवाही

गौरतलब है कि आज का पूरा कार्यक्रम सुबह 9:30 से शुरू हुआ था, सबसे पहले संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन किया गया था। जिसमें सभी सांसदों ने फोटो कराया। उसके बाद से 11 बजे से सेट्रल भवन में संसद का विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने का मौका दिया गया। जहां उन्होंने अपनी-अपनी बात रखी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories