Rahul Gandhi: भारत के बाद अब अमेरिका में भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रक की यात्रा की है। जिसमें उन्होंने वाशिंगटन डीसी से लेकर न्यूयॉर्क तक की करीब 190 किमी की यात्रा पूरी की। बता दें इससे पहले उन्होंने भारत में दिल्ली से चंडीगढ़ तक की ट्रक यात्रा की थी। इस यात्रा पर राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से उनके जिंदगी से जुड़े समस्याओं पर बात की थी। राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान की गई इस ट्रक यात्रा का वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में भी वह ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह गिल से उसकी इनकम के बारे में पूछते दिखाई दे रहे हैं।
राहुल ने पूछी ड्राइवर की आय
इस सफर के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह गिल से उसकी महीने की कमाई जानने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बातों ही बातों में उससे पूछा कि कितना कमा लेते हो। तो तलजिंदर ने जवाब देते हुए कहा कि भारत के हिसाब से तो यहां बहुत कमा लेते हैं। यदि केवल ड्राइवरी ही करें तो कम से कम 4-5 लाख रुपए (लगभग 5 हजार डॉलर) कमा लेते हैं लेकिन यदि खुद का ट्रक भी कोई रखता है तो 8 लाख रुपए( 8-10 हजार डॉलर) हर महीने तक कमा सकते हैं। इस कमाई को सुनकर राहुल गांधी हैरानी जताते हैं।
इसे भी पढ़ेंः 22 जनवरी को होगें Ram Mandir में रामलला विराजमान, ट्रस्ट ने भेजा PM Modi को न्यौता
भारत में ड्राइवर के ट्रक मालिक ने बन पाने की वजह
राहुल गांधी ट्रक यात्रा के दौरान बातों ही बातों में यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर भारत में एक ट्रक ड्राइवर के अपने ही ट्रक का मालिक क्यों नहीं बन पाता? इस पर तलजिंदर सिंह ने बताया कि अमेरिका के अंदर ट्रक ड्राइवर को क्रेडिट पर लोन मिल जाता है। लेकिन वहीं जब भारत में कोई गरीब आदमी या ड्राइवर लोन के लिए बैंक जाता है तो उससे गारंटी के रूप में उसकी जमीन अथवा संपत्ति के कागज मांगे जाते हैं। अब बताइए एक गरीब आदमी के पास संपत्ति कहां से आएगी। इसी लिए वह मजबूर होकर दूसरों के यहां पर ट्रक ड्राइविंग करनी पड़ती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।