Akhilesh Yadav on UP Police: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में पुलिस अभिरक्षा में हुई ऑटो चालक की मृत्यु पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में ऑटो चालक की मृत्यु को पुलिस द्वारा हत्या कहा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात्रि इंदिरापुरम थाने के अंतर्गत कनावनी चौकी की पुलिस अभिरक्षा में एक ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की मृत्यु हो गई थी। इसी घटना को लेकर सोमवार इंदिरापुरम थाने के संबंधित चौकी के सामने जाकर क्रोधित ऑटो चालकों के समूह ने सीआईएसएफ सड़क को लगभग 5 घंटे तक रोक दिया था। समूह निरंतर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर मृतक पत्नी को सरकारी नौकरी तथा परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। इससे घंटों यातायात में व्यवधान उतपन्न रहा। इस घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने अधिकारियों को समस्त चौकी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करने के आदेश दे दिए और शीघ्र जांचकर उत्तरदायी कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने को कहा है।
ये भी पढें: UPGIS-2023 के पश्चात आएगा CM Yogi का UP Budget-2023-24, निवेश केंद्रित होगा गजट
पूर्व सीएम अखिलेश ने साधा पुलिस पर निशाना
यूपी के पूर्व सीएम और समाज पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट के माध्यम से राज्य में पुलिस अभिरक्षा में हो रही हत्याओं पर उत्तर प्रदेश पुलिस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कानपुर में हुई बलबंत सिंह की मृत्यु पर भी प्रश्न उठाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “निर्दोषों की हत्या कर रही यूपी पुलिस, कानपुर में बलवंत सिंह के बाद अब गाजियाबाद में ऑटो चालक धर्मपाल यादव की पुलिस हिरासत में मौत, बहुत शर्मनाक, दोनों मृतकों की पत्नियों को सरकारी नौकरी और परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दे सरकार.”
पुलिस आयुक्त हुए सक्रिय
घटना को पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा उठाये जाने पर घटना राजनीतिक रंग न ले ले, पुलिस आयुक्त ने इस विषय पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरों की एक टीम बनाई गई है। घटना पर तत्काल एक विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जाँच में दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाएगा।
मृतक के भाई ने भी लगाए आरोप
उधर मृतक चालक धर्मपाल यादव के चचेरे भाई मुरारी ने इस घटना को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि रविवार रात्रि कनावनी चौकी के पुलिस कर्मियों ने धर्मपाल को अनावश्यक रूप से चौकी पर मारा पीटा था। जिसके बाद सुचना प्राप्त होने पर उसे चौकी से छुड़ाकर घर ले आये। पिटाई से भयभीत धर्मपाल ने कुछ देर पश्चात सीने में दर्द होने की बात बताई। हम लोग सुबह में निकट के एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढें: असली गांधी तो महात्मा गांधी हैं, Rahul Gandhi नहीं ! Bharat Jodo Yatra पर बोले डिप्टी सीएम Brajesh Pathak
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।