Home ख़ास खबरें India-Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर अब अमेरिका की प्रतिक्रिया...

India-Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर अब अमेरिका की प्रतिक्रिया आई सामने, भारत को दिए यह सुझाव

India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर अब अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने कहा है कि हम विवाद पर चिंतित है। हम भारत से अपील करते हैं कि वह जांच में सहयोग करें ताकि दोषियों को सजा मिल सके।

0
America
America

India-Canada Tension: कनाडा के प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीह सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार पर बीते दिन गंभीर आरोप लगाए थे। जिन्हें संख्त लहजे में भारत सरकार ने खारिज कर दिया था। कनाडा के आरोपों के बाद कनाडा और भारत के रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस मामले पर अमेरिका ने अपना पक्ष रखा है। अमेरिका ने इस मामले पर कहा है कि ‘हम इस मामले को लेकर चिंतित हैं। इस मामले में कनाडा की जांच पूरी होना जरूरी है। अमेरिका कहता है कि इसमें भारत सरकार को सहयोग करना चाहिए। जिससे दोषियों को सजा मिल सके।’

अमेरिका ने रखी जांच में सहयोग की मांग

बता दें इस पूरे मामले पर बुधवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी जॉन किर्बी ने प्रेस से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि ‘हम इस विवाद को लेकर चिंतित है। कनाडा के आरोप गंभीर है। हम चाहते हैं कि भारत कनाडा को जांच में सहयोग करें ताकि दोषियों को सजा दी जा सके। ‘

कनाडा प्रधानमंत्री के बयान से शुरू हुआ विवाद

बता दें इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उनके नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। उन्होंने इसी के साथ भारतीय उच्चायोग के एक सीनियर अधिकारी को अपने देश से निष्कासित करते हुए उन पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में भारत ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि कनाडा का यह बयान बेतूका और प्रेरित है। भारत ने भी कनाडा के उच्चायोग के एक सीनियर अधिकारी को पांच दिन के अंदर नई दिल्ली छोड़ने का आदेश दे दिया था। इस घटना के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version