भारतीय सेना ने आखिरकार मेजर, कर्नल और डीएसपी की शहादत का पूरा बदला ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर उजैर खान को मौत के घाट उतार दिया गया है उसके साथ ही सेना को एक और आतंकवादी का शव मिला है, कश्मीरी एडीजीपी विजय कुमार ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है।
खत्म हुई मुठभेड़
बता दें कि लश्कर के इस खतरनाक आतंकवादी पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। जैसे ही सेना ने उजैर खान का खात्मा कर दिया है, इसके साथ ही एक सप्ताह से अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सात दिनों के बाद गोलीबारी खत्म हो गई है। इस पूरी घटना में मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर उजैर खान भी शामिल था। कुमार ने कहा कि गोलीबारी में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।
बरामद किया लश्कर कमांडर का शव
अधिकारी ने कहा, “अब तक, लश्कर कमांडर उजैर खान का शव बरामद कर लिया गया है। एक अन्य आतंकवादी का शव दिखाई दे रहा है, लेकिन इसे अभी तक निकालना संभव नहीं हो सका है।” इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि अभी गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन इलाके में तलाशी अभियान चलता रहेगा। आगे कहा कि फिलहाल एक बड़ा क्षेत्र बाकि है जिसकी तलाशी लेनी है। वहां बहुत सारे गैर-विस्फोटित गोले हो सकते हैं, जिन्हें बरामद कर नष्ट कर दिया जाएगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस क्षेत्र में न जाएं।” एडीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों को रिपोर्ट मिली थी कि वहां दो से तीन आतंकवादी हैं। कुमार ने कहा, “संभावना है कि तीसरा शव कहीं हो। तलाश पूरी होने के बाद इसका पता चलेगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।