Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंArvind Kejriwal: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? अतिशी ने बीजेपी पर...

Arvind Kejriwal: कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? अतिशी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ’देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

बदल गया पूर्व सीएम Arvind Kejriwal का पता, सिविल लाइंस को छोड़ दिल्ली के इस इलाके में हुए शिफ्ट; देखें खास तस्वीरें

Arvind Kejriwal: सितंबर का महीना राजधानी दिल्ली के राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से बेहद अहम रहा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दी और वो महीनों बाद जेल से बाहर आने में सफल रहे।

Delhi News: CM Atishi Marlena के शपथ के बाद भी खाली रहेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, कारण जान हैरान हो जाएंगे लोग

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तमाम सियासी उठा-पटक के बाद आतिशी मार्लेना ने नए मुख्यमंत्री (CM) के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने 21 सितंबर की शाम अपनी कैबिनेट के टीम संग शपथ लेकर नया आगाज किया।

Arvind Kejriwal: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को ईडी ने कल रात गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन बीजेपी पर आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के नेता राहुत गांधी आज अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच सकते है उनके परिवार वालों से मुलाकात कर सकते है।

Arvind Kejriwal के परिवार को किया नजरबंद

आपको बता दें कि आप नेता और दिल्ला के मंत्री गोपाल राय की सीएम आवास पर ईडी की तरफ से गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा “मैं यहां उनके परिवार से मिलने आया हूं। लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत मुझे उनसे मिलने से रोका जा रहा है।

ईडी मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

गौरतलब है कि Arvind Kejriwal की आज कोट में पेशी कराई जाएगी। जिसे देखते हुए ईडी मुख्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि आप समर्थक गिरफ्तारी के लेकर ईडी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सकते है। वहीं एतिहातन आईटीओ मेट्रो को शाम 6 बजे तके बंद कर दिया गया है।

दिल्ली का अगल मुख्यमंत्री कौन

अरविदं केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है और रहेंगे। खबरों के मुताबिक आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि, “यह पहली बार है कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद, एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश है।”

Latest stories