Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से देश की कई जानी मानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री कंगना रनौत, समेत कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भेजा गया न्योता
वहीं अब खबर आ रही है विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। जिसमे सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी और जे.डी.एस JD(S) सुप्रीमो देवेगौड़ा को अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में न्योता भेजा गया है। हालांकि देखना होगा कि क्या कांग्रेस के नेता इस समारोह में शामिल होंगे या नही। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाकी विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्योता भेज दिया गया है। वहीं यू.पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की तरफ से समय समय पर इसका जायजा लिया जा रहा है। इस समारोह में कुछ ही वक्त बाकी है। माना जा रहा है कि पूरा काम लगभग 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 16 जनवरी से शुरू होने वाली है। और यह पूजा 22 जनवरी को समाप्त होगी। खबरों के मुताबिक अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारी भीड़ होने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए जा रहे है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।