Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ayodhya Ram Mandir: ‘श्री राम घर आए’, पीएम मोदी ने शेयर किया...

Ayodhya Ram Mandir: ‘श्री राम घर आए’, पीएम मोदी ने शेयर किया एक और भजन; गाना सुनकर झूम उठेंगे भक्तजन

Ayodhya Ram Mandir रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होना है। अयोध्या में इसकी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेयर किया एक और भजन।

0
Ayodhya Ram Mandir
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Ayodhya Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होना है। अयोध्या में इसकी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। इस समय पूरा देश 22 जनवरी का इंतजार कर रहे है। एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं मेहमानों के स्वागत की तैयारियां भी हो रही है। पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आपको बता दें कि लोग काफी लंबे समय से राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच कई गायक राम लला के आगमन पर भजन बना रहे है। ऐसा ही एक और भजन रिलीज हुआ है। इस गाने को गीता रबारी ने गाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेयर किया एक और भजन

आपको बता दें कि बीते 3 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 राम भजन सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने एक और राम भजन सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए लिखा “अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है”।

गायक जुबिन नौटियाल का शेयर किया था भजन

इससे पहले 5 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने गायक जुबिन नौटियाल का राम भजन “मेरे घर राम आए है” अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए लिखा “भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है”।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version