Sunday, November 3, 2024
Homeस्पोर्ट्सविराट कोहली और बाबर आजम के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा के लिए खत्म!...

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा के लिए खत्म! एक ने अपना 50वां शतक बनाया, दूसरे ने इस्तीफा दे दिया

Date:

Related stories

Diwali 2024: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant और MS Dhoni तक, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने दिवाली को कैसे बनाया यादगार?

Diwali 2024: 31 अक्टूबर यानी बीते कल दिवाली पर्व बेहद धूम-धाम के साथ देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया गया। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने बढ़-चढ़कर दिवाली (Diwali 2024) उत्सव में हिस्सा लिया।

IND vs NZ 2nd Test: Rohit Sharma, Virat Kohli और Sarfaraz की नाकामी के बाद क्या टेल बचा पाएगी भारतीय टीम की लाज?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

India vs New Zealand 1st Test: Sarfaraz Khan ने गंवाया सुनहरा अवसर, Virat Kohli ने भी किया निराश; चेक करें ताजा अपडेट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand) की शुरूआत हो चुकी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सधी शुरूआत करते हुए भारत को बड़ा झटका भी दे दिया है।

Ind vs NZ ICC ODI World Cup 2023 Semi Final: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक जड़ा। मालूम हो कि किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर शतकों का अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बनें। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट और बाबर दोनों ही चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। जानकारी हो कि ICC ODI World Cup 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इधर विराट ने नव कृतिमान बनाया है।

बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट और बाबर का नाम

आपको बता दें कि क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्‍ठ बल्लेबाजों की बात करें तो इनमें भारत के विराट कोहली, न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ इंग्‍लैंड को जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम की चर्चा होती है। भारत और पाकिस्तान में धर्म का दर्जा पा चुके क्रिकेट की लोकप्रियता अधिक है और खास करके एक दूसरे के खिलाफ वाले मैच को लेकर दोनों ही देश के क्रिकेट प्रमियों में गज़ब का क्रेज रहता है।

इसी वजह से इस दौर में विराट और बाबर की चर्चा होती है। दोनों की गिनती शानदार बल्लेबाजों की श्रेणी में होती है। हालांकि, बाबर के क्रिकेट ख्याति के मुकाबले विराट का ग्राफ ऊंचा है। क्रिकेट समीक्षक के मुताबिक 28 वर्ष के बाबर आने वाले वर्षों में क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वहीं, विराट इन दिनों क्रिकेट के मैदान में नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली से तुलना पर बाबर आजम ने कही बात

किंग विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 80 शतक जड़ा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 और टेस्ट फॉर्मेट में 29 शतक के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक जड़ा है। वर्ल्‍डकप में जिओ न्‍यूज से बात करते हुए पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीज ने कहा कि, बाबर की ‘रांगवे’ में कोहली के साथ तुलना की की जाती है। दोनों की कोई तुलना नहीं है। मुझे हमेशा लगता है कि दोनों बिगेस्‍ट इंटरटेनर हैं लेकिन आप दो अलग ज़ोन के बैटरों की तुलना कर रहे हैं।’

जानकारी के लिए ICC ODI World Cup 2023 में घटिया प्रदर्शन के बाद उठ रहे सवालों के चलते बाबर आजम ने कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने वनडे ही नहीं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की कप्‍तानी छोड़ दी है। बाबर ने बुधवार 15 नवंबर को एक बयान जारी कर सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। मालूम हो कि आजम को 2019 में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था और साथ ही, 2021 में वो तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे। बाबर ने अपने बयान में कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना गर्व की बात थी और उसे छोड़ने का निर्णय लेना बहुत मुश्किल था लेकिन इस फैसले का सही समय भी यही था।

हाल ही में बाबर ने विराट से अपनी तुलना को लेकर कहा था कि, ”इस बहस को प्रशंसक पर ही छोड़ दीजिए और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। विराट उनसे बड़े हैं और उन्हें सिखाया गया है कि बड़ों का सम्मान किया जाए चाहे वह किसी भी देश के हों।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories