Banda Case: उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूटी सवार सरकारी महिला अधिकारी की ट्रक से टक्कर हो गई तत्पश्चात ट्रक में फंसकर लगभग 3 किमी घिसटने से उसकी घटनास्मृथल पर ही मृत्यु हो गई।
बांदा कांड भी कंझावला के जैसा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कळ 4 जनवरी को एक स्कूटी सवार सरकारी महिला अधिकारी की ट्रक की टक्कर द्वारा टक्कर मारने ततपश्चात लगभग 3 किमी घसीटने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बांदा जिले के मवई बुजुर्ग गांव की है। आपको बता दें पुष्पा नाम की महिला एक विश्वविद्यालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वह स्कूटी से घर का आवश्यक सामान लेने निकली ही थी कि उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के पश्चात ही महिला की स्कूटी ट्रक की चेसिस में फंस गई। जिसके कारण महिला स्कूटी सहित ट्रक में फंसकर लगभग 3 किलोमीटर तक घिसटती चली गई और उसकी स्कूटी में आग लग गई। कई सड़क चलते व्यक्तियों ने ट्रक चालक को ट्रक रोकने के लिए टोका भी। किन्तु उसने ट्रक को नहीं रोका। जब तक ट्रक रुका तब तक महिला की स्कूटी में आग लगने तथा घिसटने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचने के पश्चात दमकल की गाड़ियों की सहायता से आग को बुझवाया। तब कहीं जाकर महिला के जले हुए शव को ट्रक की चेसिस में से निकाला जा सका।
ये भी पढें: परिवार को देंगे 10 लाख बोले- CM Arvind Kejriwal, मां के उपचार का पूर्ण व्यय भी उठाएगी दिल्ली सरकार
बांदा पुलिस उपकप्तान ने दी जानकारी
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए एएसपी बांदा ने कहा कि एक महिला सरकारी अधिकारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी है, जब उसका दोपहिया वाहन ट्रक से टकरा गया और उसमें फंस गया। ट्रक में फंसकर गाड़ी घिसटती चली गई जिससे ट्रक में आग लग गई।
स्कूटी ट्रक में फंस गई जिससे आग लग गई। एएसपी ने कहा घटनास्थल से पीड़िता का शव बरामद किया और आग बुझा दी गई। एएसपी ने ये भी बताया कि घटना के बाद ट्रक के चालकको पकड़ लिया गया है।
ये भी पढें: Kanjhawala कांड में मृतका के परिजनों से मिले Sisodia, कहा Delhi Govt. देगी एक सदस्य को नौकरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।