Home पॉलिटिक्स Rajasthan Assembly Election से पहले सीएम गहलोत की जनता से मार्मिक अपील,...

Rajasthan Assembly Election से पहले सीएम गहलोत की जनता से मार्मिक अपील, कहा- ‘200 सीटों पर मैं खुद लड़ रहा हूं चुनाव’

Rajasthan Assembly Election 2023: । सीएम गहलोत ने कहा कि, मतदाता यह समझ कर मतदान करें कि सभी 200 सीटों पर अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही हैं और कैंडिडेट वहां पहुंचने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सभी जगह पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।

0

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माने लगा है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग 25 नवंबर को होने है। इसके मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में अपना पूरा दम खम झोंक दिया है।

इसके बीच कांग्रेस के अशोक गहलोत ने भावनात्मक दांव चल दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि, मतदाता यह समझ कर मतदान करें कि सभी 200 सीटों पर अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही हैं और कैंडिडेट वहां पहुंचने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सभी जगह पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।

चुनाव से पहले CM Ashok Gehlot की जनता से मार्मिक अपील

गहलोत के बयान से सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर लोगों का मन बदलने वाला है या रिवाज बदलने वाला है? बहरहाल इसे जानने से पहले ये जान लें कि इन दिनों बीजेपी ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। आलम यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केन्द्रीय मंत्री और अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों द्वारा सूबे की विभिन्न सीटों पर धुंआधार प्रचार किया जा रहा।

ऐसे में धुंआधार प्रचार को देखते हुए कहीं राजस्थान का माहौल बीजेपीमय नहीं हो जाए। इसको लेकर गहलोत कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो इसीलिए सीएम गहलोत कह रहे हैं कि, वे यह समझ लें कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों से वे खुद चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में सभी राजनीतिक दल वोट को अपनी पार्टी के पक्ष में लाने के लिए चुनाव प्रचार में अपना दम लगा रहे हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक रैली और रोड शो के माध्यम से सीधे वोटर से जुड़ने के लिए सड़कों पर उतर कर सत्ता को साधने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं।

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले इसको लेकर एक और बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है। जानकारी हो कि इंडिया टीवी और सीएनएक्स की ओर से कराए गए इस ओपिनियन पोल में प्रदेश में कांग्रेस की वापसी पर संदेह जताया गया है। इस ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि राजस्थान में बीजेपी की वापसी होने के आसार है। हालांकि, इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होगा। ओपिनियन पोल में सीटों के बीच ज्यादा का अंतर नहीं दिक रहा है। ऐसे में चुनाव का परिणाम चौकाने वाले हो सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version