VVS Laxman: भारतीय टीम के हेड कोच की पोजीशन के लिए गौतम गंभीर का नाम लगभग तय हो चुका है। और, यह घोषणा भी जल्द हीं एक या दो दिन में हो जाएगी। लेकिन, उससे पहले यह ख़बर आ रही है कि हेड कोच बनने के बाद भी गौतम गंभीर अपना कार्यकाल ज़िम्बाब्वे टूर से प्रारंभ नहीं करेंगे। बल्कि, इसके लिए VVS Laxman जा सकते हैं।
Gautam Gambhir जुलाई से संभालेंगे अपना कार्यभार
बता दें, PTI से एक BCCI सूत्रधार ने बताया है, “इसकी काफी प्रबल संभावना है कि जुलाई में होने वाले जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर VVS Laxman और अन्य NCA कोच के साथ जाए। जो अक्सर राहुल द्रविड़ और उनकी स्टाफ कमिटी के टीम से ब्रेक लेने पर मैनेजमेंट को संभालते हैं।”
जिम्बाब्वे टूर में होगी नए खिलाड़ियों की एंट्री
यह काफी दिनों से खबर है कि इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को NCA के अंदर कैम्प में रखा गया है, जिसकी देख रेख खुद लक्ष्मण कर रहे हैं। इसलिए यह उम्मीद है कि ज़िम्बाब्वे टूर पर रियान प्रयाग, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों का नाम इंडियन टीम की लिस्ट में जरूर जुडेगा।
इसके अलावा हर्षित राणा यश दयाल का नाम भी टीम में जुड़ सकता है। हालांकि इस टूर पर 7 से 8 खिलाड़ी वर्ल्डकप वाले टूर से हीं होंगें। जिसकी कप्तानी हार्दिक पाण्डया या सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।
गंभीर कब से सम्भालेंगे ज़िम्मेदारी?
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर अपनी टीम और नए स्टाफ़ के साथ श्रीलंका में होने वाले व्हाइट बॉल क्रिकेट से जिम्मेदारी सम्भालेंगे। बता दें, गंभीर के ऊपर यह भी जिम्मेदारी है कि वह अपनी स्पोर्टिंग स्टाफ़ को ख़ुद लेकर आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।