Babar Azam: पाकिस्तानी खिलाड़ी Babar Azam औऱ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए यह साल कुछ अच्छा नहीं रहा है। पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। फिर, टीम को T20 World Cup 2024 में USA और भारत से हार जाने के कारण बाहर होना पड़ा।
लेकिन, पाकिस्तान के बुरे दौर का कारवाँ अभी यहीं नहीं रुका, बल्कि टीम में एकता की कमी होने का भी आरोप लगा और ये और कोई नहीं बल्कि टीम के हेड कोच गैरी किर्स्टन ने लगाया।
इसके बाद कप्तान बाबर आज़म पर अब एक पाकिस्तानी सीनियर जर्नालिस्ट ने मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि इसके बाद PCB एक्शन मोड में आ गई है और कहा है, जिसने भी यह आरोप लगाया है वह इसे प्रुव करे या फिर कोर्ट में मिले।
बाबर आज़म और PCB अब एक्शन मोड में
बता दें, PCB के एक सोर्स द्वारा बताया जा रहा है कि मोहसिन नक़वी की अगुवाई वाली PCB ने लोगों और फैंस को द्वारा हो रहे आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि यह लोगों के द्वारा कहना लाजिम है, लेकिन मैच-फिक्सिंग जैसे आरोप असह्य हैं और इसको बर्दास्त नहीं किया जा सकता।
इसके साथ हीं कहा है, “जो लोग यह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं वो पहले प्रुफ दें वरना हमने इसके लिए अपने लीगल डिपार्टमेंट से संपर्क किया है। अगर प्रुफ नहीं आए तो हम उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा करेंगे।”
किसने लगाया था मैच फिक्सिंग का आरोप?
आपको बता दें, गुरुवार को एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट Mubashir Lucman ने बाबर आज़म पर आयरलैंड, अफगानिस्तान और USA जैसी टीमों से हारने पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। बाबर के हाल हीं में ऑडी खरीदने को लेकर कमेंट करते हुए Lucman ने कहा था कि इन टिमों से हारेंगे तो 7-8 करोंड़ की गाड़ियाँ, फ्लैट और बड़े-बड़े देशों में प्लॉट आएंगे हीं।
इसके अलावा सीनियर जर्नलिस्ट ने यह भी कहा था कि साया कॉर्पोरेशन ने PCB को घुटने पर ला दिया है औऱ पाकिस्तानी बोर्ड को ब्लैकमेल करती है। हालांकि इसका कोई प्रुफ जर्नलिस्ट ने नहीं दिया था। इसलिए PCB ने कहा है कि वह उन सभी को सू करेगी, जिन्होंने बोर्ड और खिलाड़ियों का नाम बदनाम किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।