Brain Teaser: आपने अंग्रेजी और विज्ञान विषय को अपना फेवरेट बताते हुए तो सुने होंगे लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गणित से प्यार होता है। जी हां, मैथमेटिक्स का पजल हो या फिर समीकरण ये कुछ स्टूडेंट्स के दिमाग को चकराने के लिए काफी होता है लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक Brain Teaser काफी चर्चा में है। इसे देखने के बाद कई धुरंधरों के पसीने छूट गए हैं लेकिन क्या आप उन धुरंधर में से एक हैं जो इसका सही जवाब जानते हैं। आइए देखते हैं आखिर क्या है मैथमेटिक्स का यह Brain Teaser जिस पर लोग अपना दिमाग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आखिर क्या है मैथ्स का यह Brain Teaser
x चैनल से शेयर किए गए इस पजल के सामने लिखा गया, “क्या आप सॉल्व कर सकते हैं।” यहां 11+12= 32, 12+13= 32, 13+14= 72, 15+16= ? इस ब्रेन टीजर को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पजल को 6200 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 256 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है।
Brain Teaser को देख यूजर्स ने दिए अपने-अपने जवाब
जहां इस पोस्ट को देखने के बाद लोग अपना-अपना जवाब दे रहे हैं और इसे काफी हद तक सॉल्व करने की कोशिश भी कर रहे हैं।।इस पर एक यूजर ने 23 लिखा तो दूसरे ने कहा 23 या 21। एक यूजर ने कहा 112 तो एक ने लिखा विनर विनर चिकन डिनर। एक ने लिखा यह तो वाकई दिमाग घुमा दिया। वहीं ज्यादातर लोगों का कहना है कि इसका जवाब 112 है। हालांकि आप भी इसे एक बार हल करें और बताएं कि आपके लिए असली जवाब क्या है।
Brain Teaser है आजकल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर
वहीं जहां तक ब्रेन टीजर की बात करें तो यह आजकल इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय है। तरह-तरह की पहेलियां अलग-अलग तरीके से हमेशा एक दूसरे के साथ लोग शेयर करते हैं। इसका जवाब भी काफी मजेदार होता है। ब्रेन टीजर को सॉल्व करना काफी लोगों को पसंद भी होता है और वह इस तरह के पोस्ट को बिना हल किए आगे नहीं बढ़ते हैं। इन पजल्स के जवाब तो नहीं मिलते हैं लेकिन यह एक कांटेक्ट से दूसरे कांटेक्ट में खूब शेयर किया जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।