Home देश & राज्य उत्तराखंड Char Dham Yatra 2023: भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट,...

Char Dham Yatra 2023: भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

0

Char Dham Yatra 2023: 6 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6:20 पर खोल दिए गए हैं। 22 अप्रैल को उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। ऐसे में अब 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को करीबन 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। इसी के साथ कपाट खोलने के अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की गई।

भोले बाबा को धाम में किया गया विराजमान

इस अवसर पर तड़के केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रृंगार किया गया। इसी के साथ उनको भोग लगाया और पूजा अर्चना की गई। इसके बाद उनकी पंचमुखी मूर्ति को मंदिर परिसर में लाया गया। कपाट को प्रशासन मंदिर समिति की मौजूदगी में खोला गया और भोले बाबा को उनके धाम में विराजमान किया गया। कपाट खुलते ही नाथ धाम भोले बाबा के जयकारों से गूंज ने लगा।

केदारनाथ धाम में बिगड़ा मौसम

चार धाम यात्रा के लिए लेटेस्ट अपडेट के अनुसार मौसम खराब होने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल रुकने और ठहरने के लिए कहा जा रहा है। बता दें कि, केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है जिसके कारण श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश का पालन करने और प्रतिकूल मौसमी दशाओं के मद्देनजर रखते हुए केदारनाथ धाम में निवास की व्यवस्था पहले से ही शुरू करने की अपील की है।

Also Read: Delhi की सरोजिनी नगर मार्केट में लगी आग, 24 दुकानें हुई जलकर खाक

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम-0135-2559898, 255627चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100, आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070, पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112, स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108

Also Read: Birthday Special: Arijit Singh की दर्द भरी जिंदगी में ‘कोयल’ ने भरी थी मिठास, कुछ इस तरह सिंगर ने किया था प्रपोज

Exit mobile version