Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंदिल्ली के CM Arvind Kejriwal को जान से मारने की धमकी पर...

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को जान से मारने की धमकी पर हरकत में आई पुलिस, पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी

Date:

Related stories

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए मुंडका निवासी एक व्यक्ति से देर रात दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरी कॉल आयी थी। सूचना पर पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया और कॉल की तुरंत पहचान कर आरोपी को दबोच भी लिया। आरोपी मानसिक रोगी होने के कारण फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

जानें क्या है मामला

सीएम केजरीवाल को जान से मारने की देर रात 12:05 मिनट पर एक धमकी भरी कॉल आई है। दिल्ली पुलिस की पीसीआर पर आई इस कॉल की तुरन्त विभागीय जांच की गई। तो आरोपी मुंडका क्षेत्र का रहने वाला निकला। उसे तत्काल दबोच लिया। पूछताछ पर पुलिस को आरोपी ने अपना नाम जय प्रकाश बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की हालत ठीक नहीं बतायी गई है। उसका दिमागी इलाज दिल्ली के ही गुलाबी बाग में चल रहा है। जिसके चलते उसे फिलहाल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नही किया।

ये भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: अब दिल्ली से होगा प्रदूषण का खात्मा, सीएम केजरीवाल ने रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी किया लांच

क्यों नहीं किया जा सका गिरफ्तार

आपको बता दें मुंडका से जिस जय प्रकाश नाम के व्यक्ति ने पकड़ा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली गेट के पास एक नेत्र चिकित्सालय में नर्सिंग अर्दली के तौर पर काम करता है।वो मानसिक रोग से पीड़ित है और उसका इलाज ग़ुलाबी बाग के एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां चल रहा है। मानसिक बीमार होने के कारण पुलिस पूछताछ में कठोरता नहीं बरत पा रही है। कि आखिर उसने डील के सीएम को जान से मारने की धमकी क्यों दी है। इस बात की भी अभी तक कोई ठोस जानकारी देने में दिल्ली पुलिस असफल रही है कि उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

ये भी पढ़ेंः Gujarat Paper Leak मामले में Arvind Kejriwal ने साधा निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories