Home ख़ास खबरें पंजाब के युवाओं पर मेहरबान हुई Bhagwant Maan सरकार, बेरोजगारों को दिया...

पंजाब के युवाओं पर मेहरबान हुई Bhagwant Maan सरकार, बेरोजगारों को दिया बड़ा उपहार

0

CM Bhagwant Maan: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज अपनी राज्य कैबिनेट बैठक में पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया।  वित्तमंत्री के अनुसार रिक्त पड़े सैकड़ों पदों पर पात्र बेरोजगारों की भर्ती की जाएगी

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज चंडीगढ़ में अपनी कैबनेट की बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय पंजाब के युवा बेरोजगारों को लेकर लिया गया।  इस बैठक में लिये गए निर्णयों की जानकारी साझा करते हुए पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान साझा की।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो उनके जीवन के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध होगा।

ये भी पढें : हंगामे की भेंट चढ़ा Delhi MCD Mayor Election, ढाई घंटे के पश्चात सदन की कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित

युवाओं को देगी सैकड़ों रोजगार

इसके आगे बताते हुए वित्तमंत्री चीमा ने कहा इस बैठक सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि मिल्कफेड वेरका विभाग में लगभग 5 वर्षों से 500 पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिन्हे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तत्काल भरने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार ग्रुप ‘सी’ तथा ग्रुप ‘डी’ के रिक्त पदों को भी सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने की स्वीकृति कैबिनेट ने प्रदान कर दी है । इसके अतिरिक्त पंजाब सचिवालय में लगभग 150 सेवाकर्मियों की भर्तियां करने की स्वीकृति इसी बैठक में प्रदान कर दी गई है। साथ ही साथ 23 चौकीदारों की बदली के रूप में भर्तियां की जाएगी।

आपको बता दें अन्य विषयों पर इसी बैठक में निर्णय लेते हुए पंजाब की नई स्क्रेपिंग नीति में अब नए वाहनों के पंजीकरण में इस नई नीति के तहत करों में छूट प्रदान की जाएगी।

पंजाब के स्कूलों की स्वच्छता पर दिया जोर

भगवंत मान कैबिनेट की इसी बैठक में पंजाब के विद्यालयों में स्वच्छता पूर्ण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।  विद्यालयों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट ने 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। ताकि स्वच्छतथा सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इसका उत्तरदायित्व कैबिनेट ने विद्यालयों के प्रवंधन तंत्र को सौंपी गई है।  इसके साथ उनको ये अधिकार भी दे दिया गया कि प्रबंधन तंत्र अपने स्तर पर स्व्च्छताकर्मियों तथा चौकीदारों की भर्ती कर सकते हैं। 

ये भी पढें : AAP News: यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर इस तरह की कार्यवाही का सहारा लिया गया है- मनीष…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version