CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम मान का विकास मॉडल मिशन 2023 योजना अपनी तीव्रगति पर है। इसी क्रम में कल शनिवार को उन्होंने पुनः शिक्षा पर सरकार का कोष खोल दिया है। उन्होंने किशोरवय शिक्षा हेतु ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ परियोजना के तहत 200 करोड़ रुपए व्यय हेतु स्वीकृति दे दी है।
सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं में है ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए अपनी सरकार की एक और महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ा दिया। इससे पिछले ही दिन सीएम मान ने स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य के 60 प्रधानाचार्यों के 2 समूह को विदेश में प्रशिक्षण हेतु स्वीकृति दी थी। जिसका प्रथम समूह 4 फरवरी को सिंगापुर प्रस्थान करेगा। इसी क्रम में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के बारे में बताते हुए सीएम मान ने कहा कि यह परियोजना विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य हेतु एक क्रांतिकारी कदम है। पंजाब सरकार ने अभी इस परियोजना हेतु 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। इसके अंतर्गत स्कूलों का अत्याधुनिक आधारभूत ढ़ांचा, मानव संसाधन प्रबंधन, खेल और सह-पाठयचर्या के साथ साथ शिक्षाविदों को भी तैयार किया जाएगा। ये इस परियोजना के पांच स्तंभ होंगे।
23 जिलों के 117 स्कूलों को मिलेगा लाभ
‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ की इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के 23 जिलों के 117 स्कूलों को आधुनिक रुप से उन्नत बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत कक्षा 9 से 12वीं की शिक्षा पर जोर रहेगा। इस वर्ग की शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षाविदों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करना तथा नवीन शिक्षा पद्धतियों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
दिल्ली मॉडल का अनुसरण करेंगे
सीएम मान ने स्पष्ट किया कि ये समस्त स्कूल स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं के अनुरुप स्थापित किया जा रहा है। ये शिक्षा के दिल्ली मॉडल के अनुरुप ही अनुसरण करेंगे। जिन्होंने दिल्ली की शिक्षा में पहले से ही क्रांति ला दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ये भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरुप ही विद्यार्थियों को तैयार करेंगे।
सीएम मान ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए आह्वान किया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाने की भूमिका आपको ही निभानी है।
ये भी पढ़ेंः Russia News: गोवा आ रहे रुस के विमान को सुरक्षा अलर्ट, बम की सूचना पर उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।