CM Dhami in Joshimath: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार रात्रि अचानक आपदाग्रस्त जोशीमठ रात्रि प्रवास पर पहुंच गए। उन्होंने वहां जाकर आपदा पीड़ितों से मिलकर एक बैठक कर उनका हाल चाल तथा पुनर्वास में हो रही समस्याओं से संबंधित जानकारी भी ली। इस यात्रा की जानकारी सीएम धामी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी। जिसमें उन्होंने लिखा “आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जोशीमठ पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में कार्यरत अधिकारीयों के साथ चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। “
इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर जोशीमठ की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अपने मंत्रालय की ओर से आवश्यक सहायता देने का पूर्ण आश्वसन दिया।
ये भी पढें: Joshimath पहुंचे CM Dhami, बोले नगर विकास योजना अब होगी दूरगामी
सीएम धामी आज दिनभर करेंगे महत्वपूर्ण बैठकें
जोशीमठ की स्थिति से निबटने के लिए सीएम धामी आज दिन भर सुरक्षा व्यवस्था,स्थानांतरण तथा राहत-पुनर्वास पैकेज के सुनिश्चित क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार भूधंसाव से प्रभावित आपदा पीड़ित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए, पुनर्वास पैकेज की दर के लिए गठित कमेटी के साथ भी एक बैठक करेंगे। इसी के साथ-साथ सेना तथा आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ भी एक अलग से बैठक करेंगे।
इससे इतर सीएम ने आपदा प्रबंधन तथा राहत पुनर्वास में जुटी एनडीआरएफ, जिला प्रशासन के साथ साथ अन्य संबंधित अधिकारीयों के साथ दिन भर एक लंबी बैठकों की शृंखला करेंगे।
पीड़ितों में भी पनप रहा आक्रोश
उधर दूसरी ओर जोशीमठ के आपदा प्रभावित नागरिकों में राहत तथा पुनर्वास कार्यों को लेकर पुनर्वास एजेंसियों के प्रति आक्रोश उत्प्न्न हो रहा है। जोशीमठ में भूधंसाव की और आशंकाओं,के साथ साथ अन्य मकानों की दरारें दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही हैं। चमोली जिला प्रशासन ने जोशीमठ नगर के सिंहधर वार्ड को बुरी तरह प्रभावित घोषित किया था, इसके बाद भी कई प्रभावित परिवार अपने क्षतिग्रस्त मकानों में ही रहने को अभी भी विवश हैं। इसी को लेकर सिंहधर वार्ड के लोगों ने कहा कि 10 जनवरी को सर्वे टीम आई और हानि का मूल्यांकन भी किया किन्तु घर असुरक्षित घोषित नहीं किया। क्या उन्हें घर में पड़ी बड़ी बड़ी दरारें नहीं दिखती “हम लोग टाइम बम पर बैठे हैं” ऐसे में प्रशासन को पूर्वनियोजित सतर्कता कदम उठाने हेतु सक्रियता दिखानी चाहिए, किन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वो तय कर बैठे हैं जैसे उन्हें किसी बड़ी आपदा की प्रतीक्षा है।
दरारें बढ़ने पर कर रहे हैं तत्काल कार्यवाही
उधर पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों का कहना है कि हम जोशीमठ की स्थिति पर पल पल दृष्टि बनाए हुए हैं। कहीं भी दरारें बढ़ती दिख रही हैं तो हम तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं।
ये भी पढें: Joshimath दौरे से लौट CM Dhami ने लगाई निर्माण कार्यों पर रोक, बोले-पहाड़ों की सहनशक्ति क्षमता जांचेंगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।