Home ख़ास खबरें CM Kejriwal ने दिए रणनीति बदलने के संकेत, 2024 में मिलकर करेंगे...

CM Kejriwal ने दिए रणनीति बदलने के संकेत, 2024 में मिलकर करेंगे मोदी का आखेट

0

CM Kejriwal: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में अब बस एक वर्ष  का समय शेष है। राजनीति के अपने अपने ध्रुवों की चोंसर बिछना आरंभ हो चुकी हैं। राजनीतिक धुरंधरों ने अपने अपने स्थान चुनना भी आरंभ कर दिया है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तेलंगना के सीएम केसीआर का मंच साझा करने खम्मम पहुंच गये।

ये भी पढ़े: Delhi को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में  Manish Sisodia का बड़ा निर्णय,17.79 करोड़ की 3 परियोजनाओं को दी स्वीकृति

सीएम केजरीवाल पंहुचे खम्मम

जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत दोनों लोकसभा चुनावों में अपना वर्चस्व और प्रभाव स्थापित किया है उससे इस बार सभी विपक्षी दल बहुत सतर्कतापूर्वक कदम उठा रहे हैं। हालांकि देश में  एक ध्रुव की डोर संभालने की महत्वाकांक्षा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार करने की रखते हैं । वहीं दूसरी ओर एक नया ध्रुव की डोर तेलंगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी रख रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के म़ुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अचानक अपना पूर्व का रणनीति बदलते हुए अचानक तेलंगना के सीएम चंद्रशेखर राव द्वारा आयोजित रैली में कई अन्य दलों के साथ मंच साझा करने पहुंच गए। इस मंच पर केजरीवाल के अतिरिक्त केरल के सीएम पिनाराई विजयन तथा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उपस्थित थे।

आपको बता दें अरविंद केजरीवाल द्वारा केसीआर के मंच पर जाना पीएम मोदी के विरुद्ध समूचे विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के रुप में ही माना जा रहा है। इससे पूर्व गुजरात,हिमाचल चुनाव के समय तक आम आदमी पार्टी की रणनीति अकेले ही भाजपा के विरूद्ध 2024 में उतरने की थी। किन्तु विधानसभा परिणामों के पश्चात की स्थिति का आंकलन करते हुए पार्टी अतिउत्साह में कोई भी खतरा उठाना नहीं चाहती।

सीएम केजरीवाल ने किया केन्द्र सरकार पर प्रहार

रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह रैली एक शुभ संकेत है कि कई राज्यों के नेता एक साथ एक ही मंच पर उपस्थित हुए हैं। हम सब मिलकर देश के विकास पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा,मजदूर तथा किसानों के लिए क्या कर सकते हैं । वहीं केन्द्र सरकार राज्यपालों तथा उपराज्यपालों की सहायता से विपक्षी राज्य सरकारों को निरंतर तंग करने का कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री के पास 24 घंटे यही सोचने का कार्य रह गया है कि अब इसे तंग करना है या उसे ।

ये भी पढ़े: Gehlot के विरुद्ध Pilot ने फिर किया प्रतिकार, पेपर लीक पर घेरा अपनी ही सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version