CM Kejriwal: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटकर लाए गए केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की एक महारैली हो रही है। इस रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज 11 जून 2023 को पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए केंद्र पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले हमने इसी मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था। आज फिर से दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने वाले केंद्र के तानाशाही अध्यादेश के विरोध में हम इस मैदान पर लोकतंत्र और संविधान बचाने को एकजुट हुए हैं। ये रैली संदेश है कि इस देश में अब तानाशाही नहीं चलेगी। आज इस रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान तथा कपिल सिब्बल भी शामिल हुए।
पीएम मोदी पर रहे हमलावर
दिल्ली की प्रशासनिक शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश से सीएम केजरीवाल खफा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है लेकिन पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया। अध्यादेश कहता है कि अब जनतंत्र नहीं होगा, केवल तानाशाही चलेगी। पीएम कहते हैं कि जनता वोट किसी को देकर सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा।
इसे भी पढ़ेः युद्ध में निवाला बने Ukraine के बांध से आई बाढ़ की भयानक त्रासदी, Russia के सामने UN भी हुआ बेबस
हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरे देश को कहना चाहता हूं कि ये मत सोचना कि केवल दिल्ली के लोगों के साथ होना है। मुझे अंदर से पता है कि ये मोदी जी का पहला वार है, ऐसे ही अध्यादेश बाकि राज्यों के लिए लाए जाएंगे। जिन्हें हम सभी को अभी रोकना पड़ेगा। इन्होंने हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया, सतेंद्र जैन को जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हमारे पास एक सतेंद्र और एक सिसोदिया नहीं। हमारे पास 100 सतेंद्र जैन, 100 मनीष सिसोदिया है। तुम एक को जेल में डालोगे तो दूसरा आ जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।