CM Mann: पंजाब की सीएम मान सरकार की अनोखी पहल ‘सरकार तुहाडे द्वार’ ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत सीएम भगवंत मान ने दूसरी ही बैठक में आज शुक्रवार 10 जून 2023 को कई बड़े फैसले ले लिये। जिसके तहत उन्होंने 14239 शिक्षकों को नियमित करने का सबसे बड़ा फैसला लेकर संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा दे दिया। इसके साथ ही जिसमें 7092 शिक्षक तो ऐसे शिक्षक हैं जो 10 साल या उससे अधिक समय तक का सर्विस दे चुके हैं, रेगुलर करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उन 6437 शिक्षकों को भी जिनका सर्विस ब्रेक होने के कारण 10 साल की सर्विस पूरी नहीं कर सके। ऐसे शिक्षकों को भी नियमित करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में डॉक्टरों तथा मवेशियों के संबंध में भी अहम फैसले लिए गये।
जानें ‘सरकार तुहाडे द्वार’ के कुछ अहम फैसले
मानसा में हुई ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत मीटिंग में सीएम मान ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसला लिए…
1-मेडिकल के क्षेत्र में 400 एमबीबीएस डॉक्टर्स तथा 1832 नर्सों की भर्ती की जाएगी।
2-चिटफंड जैसी कंपनियों को लेकर जिनके कारण लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। उनके लिए एक नए एक्ट को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत दोषी पाए जाने वाले कंपनी प्रबंधकों को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।
3-वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट की 2021 की वार्षिक रिपोर्ट को भी सरकार ने मंजूरी दे दी।
4-अब लावारिस पशुओं के कारण हादसे का शिकार होने वालों को सरकार 5 लाख तक का मुआवजा देगी।
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
लोगों तक पहुंचने की मुहिम ‘सरकार तुहाडे द्वार’-सीएम मान
सीएम मान ने आज ‘सरकार तुहाडे द्वार’ मुहिम के तहत बताया कि आज लिए गए फैसलों के संबंध में सरकार ने 19-20 जून 2023 को पंजाब विधानसभा का एक सत्र बुलाया गया है। इसके साथ ही विधानसभा का मानसून सेशन भी इसके साथ बुलाया जाएगा। इन्हीं मौके पर कैबिनेट के फैसलों को मंजूरी देकर उन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पूरी कोशिश है कि जो भी काम पैंडिंग है। उन्हें आज ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस मुहिम के उद्देश्य पर कहा कि इसके माध्यम से आज सभी विभागों के स्टॉल लगे हैं और संबंधित विभागों के मंत्री भी साथ बैठे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।