CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल पेपर लीक कर भर्ती घोटाले करने वाले गिरोहों के विरुद्ध बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अब जांच की बात नहीं होती अपितु अब सीधी कार्रवाई होती है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिसमें जोशीमठ भुधँसाव, भ्रष्टाचार, राज्य के विकास सहित सामान नागरिक संहिता विषय पर चर्चा कर रहे थे । इस कार्यक्रम में जब भ्रष्टाचार के विषय पर संवाद चल रहा था । तभी उत्तराखंड में भर्तियों में भ्र्ष्टाचार और पेपर लीक पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा है कि कभी 2014 और 2015 से भर्तीयों में घोटाले जमकर चल रहे थे । उन विषयों में अब तक केवल जांच की बात की जाती थी। किन्तु अब राज्य में ऐसी सरकार है जो भृष्टाचरियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है।
भर्ती प्रक्रिया में ला रहे हैं पारदर्शिता
सीएम धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी वनाने के लिए ऐसी व्यवस्था का निर्माण करने जा रही है ।जिससे कोई युवाओं के पेशेवर भविष्य से अन्याय न कर सके । इसी व्यवस्था को पूर्ण सुरक्षित बनाने हेतु विधिक रूप से भी इसकी पारदर्शिता सुगठित करने हेतु नकल विरोधी कानून प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
जोशीमठ भू धंसाव पर भी आश्वस्त किया
सीएम धामी ने कहा राज्य के नागरिकों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।उत्तराखंड पूर्णतः सुरक्षित है और राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता से सुनियोजित तरीके से राहत और पुनर्वास का क्रियान्वयन कर रही है। शीघ्र ही चारधाम यात्रा आरंभ होने वाली है और
ये भी पढ़ेंः Free Gas Cylinder: अब सिर्फ पात्र लोगों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर योजना का फायदा, ऐसे राशनकार्ड धारक हो जाएं सावधान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।