CM Shivraj Singh: मध्यप्रदेश भी चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुका है इसी को देखते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी कांग्रेस चुनावी विसात बिछाने में जुट गए हैं। दिल्ली की भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से वापस लौटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना समूचा ध्यान इस वर्ष के अंत मे होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर लगा दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा इसके लिए यात्राओं, रोड शो और रैलियों को करने की योजना पर कार्य कर रही है।
ये भी पढ़ें: MP Legislative Assembly Election 2023: विकास यात्रा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे CM Shivraj, रविदास जयंती से होगी आरंभ
22 जनवरी को सिंगरौली में मेगा रोड शो करेगी
भाजपा विधानसभा चुनाव से पूर्व 22 जनवरी को एमपी के सिंगरौली में एक मेगा रोड शो का आयोजन करने जा रही है। इस रोड शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होने जा रहे हैं। रोड शो के माध्यम से भाजपा भू-अधिकार अभियान को अपना ब्रह्मास्त्र बनाना चाहती है और राज्य के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों भू अधिकार प्रमाण पत्र वितरित करेगी। इस अभियान के अंतर्गत लगभग25 हजार लाभार्थियों को भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे साथ ही लगभग 135.68 करोड़ रु राज्य के 6.78 लाख किसानों के खातों में भेजे जाएंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लौट बनाई रणनीति
इसी कढ़ी में उन्होंने विगत दिनों मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों की एक बैठक बुला थी । जिसमें उन्होंने इस विधानसभा के अंतिम बजट प्रस्तुत करने से पूर्व समूचे प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ सरकार और जनता के मध्य संपर्क स्थापित करने हेतु विकास यात्राएं करने की योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया।जिसके अनुसार सभी मंत्री,विधायक अपने अपने क्षेत्रों में छोटी छोटी जनसभाएं आयोजित करेंगे।इन सभाओ के माध्यम से जनता की समस्याओं को बहुत ध्यानपूर्वक सुनेंगे।जिनका तत्काल निराकरण करने का प्रयास भी करेंगे । इसके साथ साथ सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और उसकी उपलब्धियों को भी जनता को गिनाएंगे। आपको बता दें ये विकास यात्रा 5 फरवरी से आरंभ होकर 25 फरवरी2023 तक आयोजित की जाएंगी। राजनीतिक पंडितों के मानना है कि ये विकास यात्राएं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के काट के रूप में की जा रही हैं ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।