Home ख़ास खबरें भव्य समारोह में आज CM Shivraj करेंगे Ladali Behna Yojana की पहली...

भव्य समारोह में आज CM Shivraj करेंगे Ladali Behna Yojana की पहली किस्त जारी, जानें कैसे चेैक कर सकती हैं बहनें

0

Ladali Behna Yojana: एमपी चुनाव 2023 से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह ने राज्य की आधी आबादी का वोट साधने के लिए ‘लाडली बहना योजना’ का दांव चला है। जिसे वो इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सबसे बड़ा गेमचेंजर कदम मान रहे हैं। इस ‘लाडली बहना योजना’ की आज पहली किस्त का भुगतान महिलाओं के खातों में अब से कुछ ही देर में होना है। जिसके जरिए राज्य की शिवराज सरकार ने 1000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था। बता दें कई राज्यों में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाओं को सरकारें चलाती हैं। सीएम शिवराज अपनी इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की निगरानी स्वंयं कर रहे हैं। जिसकी मॉनीटरिंग सीएम ऑफिस से हो रही है।

आज से आएंगे खातों में रुपए

बता दें कई महींनों से पंजीकरण करा आज 10 जून की तारीख के इंतजार में बैठी महिलाओं की आज उनके खातों में 1000 रुपए आने की बेसब्री है। जिसको अब से कुछ ही देर में सीएम शिवराज एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से शाम 6 बजे पहली किस्त को जारी करेंगे। इसके लिए उन्होंने राज्य के जबलपुर को चुना है। जहां से योजना से जुड़ी महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम अब से कुछ देर बाद एक रथ पर सवार होकर जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। जहां से सीएम एमपी की अपनी 1.25 करोड़ बहनों को 1 हजार रुपए का शगुन देंगे। बता दें घोषणा के मात्र 35 दिनों के अंदर ही लगभग 1.25 करोड़ महिलाओं ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिए।

इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम

जानें कैसे चैक करेंगे अपनी किश्त

आज शाम के बाद जैसे ही 1.25 करोड़ बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने की प्रोसेस शुरू होगी। तो जिन महिलाओं ने इस योजना में एप्लाई किया है। पहले उनके एकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आ जाएगा। यदि किसी तकनीकी खराबी के कारण मैसेज नहीं आता है। तो आपने योजना फॉर्म पर जिस बैंक एकाउंट की डीटेल फिल की है। उस बैंक में जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करा सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी एटीएम से जाकर बैलेंस एन्क्वायरी कर अथवा मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version