CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सरकारी योजनाओं में टेंडर देने में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अब आपराधिक रिकॉर्ड वाले ठेकेदारों जिनकी इमेज खराब है, सिंचाई विभाग की परियोजनाओं में बोली नहीं लगा पाएंगे। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सीएम योगी ने कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए उन्होंने विभागों को साफ संकेत दे दिया कि ऐसे ठेकेदारों को कोई अधिकारी बोली लगाने की परमिशन नहीं देंगे। इसके बाद भी किसी तरह की चूक पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
मानसून से पहले अधिकारियों को चेताया
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि ” यह महत्वपूर्ण है कि सिंचाई विभाग के लिए परियोजनाओं पर बोली लगाने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि, माफिया प्रवृति या खराब प्रतिष्ठा वाले किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।ठेकेदार पर निर्णय लेते समय इसे बारीकी से जांच कर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि ” अगर ऐसा पाया जाता है और इसमें कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मिलीभगत का दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। “
इसे भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत’, तय की जाएगी आगे की रणनीति
सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
सीएम योगी ने आगामी मानसून को देखते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को निकाय चुनावों के बाद जल्द से जल्द काम पर जुट जाने को कहा है। उन्होंने बारिश से पहले शहरों के नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा कि कहीं भी जलभराव की स्थिति न बनने पाए। इसके विभागों के बीच बेहतर कोर्डिनेशन की हिदायत देते कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैयारियों की समीक्षा करें। इसके साथ ही एक्सपर्ट के निर्देशों को फॉलो करते हुए नवीनतम तकनीक से बाढ़ के जोखिम को कम करने के प्रयास होने चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।