CM Yogi: कानपुर की वीभत्स घटना पर अब यूपी के सीएम योगी (CM Yogi)ने बड़ा एक्शन ले लिया है। उन्होंने कानपुर देहात में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना को बेहद दुखद करार दिया और इस घटना पर तुरंत एक SIT (विशेष जांच टीम) गठित कर एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जिले के थाना रुरा के मडौली गांव में जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था कि तभी इसके दायरे में आई एक परिवार की झोपड़ी में रहने बाली महिला और उसकी बेटी प्रशासन की कार्रवाई देखकर भयभीत हो गई और उन्होंने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी। जिससे उन दोंनों की मौत हो गई थी।
जानें क्या कहा सीएम योगी ने
कानपुर देहात की हुई इस वीभत्स घटना को सीएम यागी (CM Yogi) ने बेहद दुखद करार दिया । उन्होंने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि “कानपुर की घटना दुखद है। इसके लिए SIT काम कर रहे है। हमने Magisterial जांच के भी आदेश दे दिए हैं… ” इस ट्वीट के साथ ही सीएम योगी ने एक टीवी डिबेट का विडियो साझा करते हुए इस घटना पर पूछे हुए सवाल पर कहा कि “घटना दुखद है,उसके लिए हमारी एक SIT काम कर रही है। हमने Magisterial जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए। यह एक संवेदनशील मामला है। इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जाएगा।”
कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
वहीं दूसरी ओर घटना में जान गंवा चुकी महिला और उसकी बेटी के शवों का तनाव भरे माहौल में सुरक्षाबलों की भारी संख्या के बीच बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, कानपुर रेंज के महानिरीक्षक प्रशांत कुमार तथा संभागीय आयुक्त राज शेखर के साथ कई और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद बने रहे। अंतिम संस्कार के बाद एसपी मूर्ति ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने इस घटना के जिम्मेदार आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी होने और उनकी मांगों के माने जाने तक वो शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद ही प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद मृतकों के परिवारीजनों से बात की जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बात मान ली।
ये भी पढ़ें: UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।