Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यRam Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM...

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM योगी की बैठक, इस तरह की तैयारियों के दिए निर्देश

Date:

Related stories

Diwali 2024: दोपोत्सव पर जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, बने दो Guinness Records; यहां जानें सभी खास प्वाइंट्स

Diwali 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज दीवाली (Diwali) की धूम है। दीवाली को खास बनाने के लिए लोग दुकानों से अपनी-अपनी क्षमतानुसार खरीदारी कर रहे हैं। कोई रंग-बिरंगी लाइट्स की ओर से आकर्षित है तो कोई मिष्ठान की दुकान पर नजर आ रहा है।

Diwali 2024: Ram Mandir में भव्य दीपोत्सव! CM Yogi का इशारा, ‘अयोध्या सनातन धर्म के लिए अभी शुरुआत, काशी..’

Diwali 2024: सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी दिवाली (Diwali 2024) से पहले आज लाखों दीपों की रोशनी से जगमग है। सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया जा रहा है।

Diwali 2024: Ayodhya Ram Temple ही नहीं, दीपोत्सव पर प्रभु राम से जुड़े ये मंदिर भी होंगे जगमग! जानें खास तैयारियां

Diwali 2024: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी राम नगरी अयोध्या में आज खूब चहल-पहल है। दरअसल राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में जनवरी 2022 में हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दिवाली है।

Viral Video: CJI DY Chandrachud के Ayodhya राम जन्मभूमि पर दिए बयान पर भड़के सपा सांसद Ram Gopal Yadav, बोले ‘चु*#&…’

Viral Video: यूपी में सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या (Ayodhya) नगरी में दशकों चला राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद अब अतीत बन चुका है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा दिए फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है।

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अवधपुरी में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम से संबंधित तमाम तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर विभिन्न विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी ने बताया प्लान

आपको बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि, ”यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश में निवासरत हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया। विश्व आज अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए सुअवसर मिला है। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक अयोध्या आएंगे। यहां उनके आने पर उन्हें अलौकिक अनुभूति हो, इसके लिए प्रदेश सरकार के स्तर से उत्कृष्ट आतिथ्य की सभी व्यवस्थाएं सुनश्चित की जाएं।”

योगी सरकार अवधपुरी में सजाएगी वैश्विक रामलला का दरबार

जानकारी हो कि अयोध्या में होने वाले आगामी कार्यक्रम को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश सरकार के स्तर से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात प्रबंधन, प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रभु श्रीराम को वैश्विक आस्था के केंद्र के तौर पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए अवधपुरी अयोध्या में देश-विदेश के 18 से ज्यादा रामलीला स्वरूपों का मंचन कराएगी। इस बाबत मुख्यमंत्री ने सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories