Corona Update: 2020 में कोरोना महामारी की पहली लहर आई थी जिससे सभी लोगों को भयानक तरीके से डरा के रख दिया था। इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है।
12000 से अधिक मामलों का आकड़ा पार
कोरोना के बढ़ते मामलों ने खतरे की घंटी को बजा दिया है। बता दें कि, ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 दिन में ही कोविड-19 के देश भर में 12000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मौजूदा समय में कोविड के 12,591 केस दर्ज किए जा चुके हैं जो कि कल के मुकाबले 20% से अधिक का उछाल है।
क्या आएगी कोरोना की नई लहर?
दिन प्रतिदिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग ऐसी क्लास लगा रहे हैं कि कोरोना की नई रहे देश में दस्तक देने वाली है। माजूदा समय में देश में कोविड के कुल 65,286 एक्टिव मामले हैं। वही दिल्ली में गुरुवार को सबसे ज्यादा 1,767 नए मामले रजिस्टर किए गए। इसी कड़ी में विशेषज्ञों ने कहा कि, घबराने की कोई जरूरत नहीं और लोगों को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। इसी के साथ टीके के बूस्टर शॉट भी लेने चाहिए।
Also Read: Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से झटका, सजा के खिलाफ अर्जी खारिज
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,100 नए मामले दर्ज
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत है। वही महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है। दिल्ली के साथ महाराष्ट्र में भी बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नए मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 4 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ विभाग ने बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि, नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,58,393 हो गई है जबकि कोरोना से 4 लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,489 गई है।
Also Read: Salman Khan को सपोर्ट करना Rakhi Sawant को पड़ा भारी! आखिर किसने भेजा धमकी भरा ईमेल