Covid-19: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत सरकार रोकथाम के लिए कदम उठा रही है। अब कोविड-19 का जो सब-वैरीएंट देश में पाया गया है, वह ओमीक्रोन सब-वैरीएंट बीएफ.7 है। पिछले साल जुलाई में चीन में इसका पहला मामला सामने आया था और फिलहाल चीन में ही इसके ज्यादा केस सामने आए हैं। अब तक भारत में कम से कम 4 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक नए वैरीएंट के संकेत नहीं मिलते, तब तक चिंता करने की कोई बात नहीं है।
बड़े पैमाने पर पहले ही वैक्सीनेशन कर चुके- अधिकारी
संक्रमण के आंकड़ों पर केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि “अब तक देश में मिला कोरोनावायरस का सब-वैरीएंट काफी हद तक ओमिक्रोन के पुराने रूप से मिलता जुलता हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम अमीक्लोन से संक्रमित आबादी का एक बड़े पैमाने पर पहले ही वैक्सीनेशन कर चुके हैं। अब सरकार की निगरानी उपाय का फोकस नए वेरिएंट की शुरुआती ट्रैकिंग और उनके प्रभाव के क्लस्टरिंग पर होगा।” बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 को सख्ती करते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
Also Read- RAJASTHAN में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर हुआ भीषण हादसा, करीब 17 यात्री घायल
सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर रखी जा रही नजर
हाल ही में केंद्र सरकार ने संशोधित कोविड गाइड लाइन का सेट रिलीज किया था। जिसमें कोरोना मामलों का जल्द पता लगाने, आइसोलेशन, संदिग्ध और पुष्ट मामलों के समय निपटारे पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके बाद सरकार की ओर से Sars-coV-2 वैरीएंट के प्रकोप का पता लगाने उसे रोकने और मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सर्विलांस उपाय की कड़ी में ही देश में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। ताकि दूसरे देशों में फैल चुके कोरोना के विभिन्न वेरिएंट के बारे में पता लगाया जा सके।
इस मामले में सरकार की तरफ से आईडीएसपी के अंतर्गत कोविद सर्विलांस को पूरी तरह से लागू करने पर नजर रखी जा रही है। इसके जरिए सभी प्रकार के संक्रमण मामलों को ट्रैक किया जा सकता है। इसलिए सरकार ने वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस में उछाल के बीच ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।