Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCricket Stadium in Varanasi: PM मोदी ने काशी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की...

Cricket Stadium in Varanasi: PM मोदी ने काशी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव, महादेव की थीम पर होगा डिजाइन

Date:

Related stories

Cricket Stadium in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक अद्भुत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium in Varanasi) की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। इसके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में क्रिकेट मैचों की संख्या और अधिक बढ़ने वाली है। ऐसे में क्रिकेट मैच बढ़ेंगे तो स्टेडियम की जरूरत भी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा होगा। खेल की बुनियाद बढ़ती है तो इससे सभी को फायदा होता है। होटल वाले, दुकान, रिक्शा और नाव चलाने वालों को भी फायदा होता है। खेल मैनेजमेंट के नए अवसर पैदा होंगे। इससे युवा खेल के साथ अधिक बेहतर तरीके के साथ जुड़ पाएंगे।

वाराणसी के स्टेडियम की खासियत

वहीं, वाराणसी में बन रहे इस स्टेडियम की वास्तुकला काफी शानदार होने वाली है। स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है। इसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल की तरह फ्लड लाइट होंगी। इसमें बैठने की व्यवस्था किसी घाटी की तरह होगी। इसमें 30 हजार लोग एकसाथ बैठकर मैच का आनंद उठा पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को साल 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा। लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी का ये स्टेडियम यूपी का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

स्टेडियम बनाने में खर्च होंगे 450 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम की जमीन के लिए 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, बीसीसीआई स्टेडियम के निर्माण के लिए 330 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इस स्टेडियम को बनाने में कुल 450 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ये स्टेडियम 30 एकड़ से अधिक जमीन पर बनकर तैयार होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories