CWC Meeting : देशभर में सनातन धर्म को लेकर द्रविड़ मुनेत्र यानी की द्रमुक नेताओं के बीच बढ़ती टिप्पणियों को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी सावधान हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक में दिग्विजय सिंह ने लोगों से अपील की है, कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता बीजेपी के एजेंडे में बिल्कुल भी न फंसे।
कांग्रेस के नेताओं ने सनातन धर्म मुद्दे से दूर रहने की दी सलाह
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत सभी नेताओं ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा है, कि पार्टी को सनातन धर्म जैसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और बीजेपी के एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए।
सूत्रों की तरफ से मिली खबर के अनुसार राहुल गांधी ने कहा है, कि कांग्रेस के नेताओं को सनातन धर्म के विवाद में पड़ने की जगह गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि वह हमारी पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। आगे राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता गरीबों के मुद्दे उठाएं चाहें वह किसी भी जाति और धर्म के हों। मिली जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की इस अहम बैठक में बघेल और दिग्विजय सिंह दोनों ने कहा कि सनातन धर्म विवाद पर पार्टी को बोलने से नुकसान होगा और भाजपा को इससे काफी फायदा होगा।
पी चिदंबरम ने कहा ‘सर्व धर्म समभाव’ में विश्वास करती है पार्टी
इसके साथ ही बैठक में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश कर रही है, और कांग्रेस इस विवाद में नहीं पड़ेगी, आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘सर्व धर्म समभाव’ में विश्वास करती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की CWC यानी की कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शनिवार 16 सितंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई थी। जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी लोग मौजूद थे और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।