Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई टीम के अंदर खलबली मची हुई है। टीम के कप्तान दासुन शनाका लगातार पिछले तीन दिनों से आलोचकों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में खबरें आ रही है कि श्रीलंकाई टीम के अंदर बड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान दासुन शनाका को उनके पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कप्तान खुद अपना ध्यान बल्लेबाजी पर बढ़ाना चाहते हैं।
एशिया कप में गलत फैसलें की वजह से हो रही आलोचना
बता दें कि दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी मगर कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के गलत निर्णय के कारण पूरी टीम मात्र 15.5 ओवर में मात्र 50 रनोंं पर ही धराशायी हो गई। जिसके जवाब में भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। उस दिन क्लाउडी कंडीशन होने के बाद भी जिस तरह से श्रीलंकाई कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस कारण उनकी खूब आलोतना की जा रही है।
बेहतर रहा है दासुन शनाका का प्रदर्शन
अगर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के प्रदर्शन की बात करें तो शनाका के नेतृत्व में ही श्रीलंका ने पिछला एशिया कप जीता था। इसके अलावा उनके कप्तान के तौर पर भी करियर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने बतौर कप्तान अभी तक 37 मैच खेलें हैं। जिसमें से उन्होंने 23 में जीत दिलाई है। उन्हें 14 मैचों में हार मिली है। जिससे उनकी जीत का प्रतिशत करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका को 8 साल बाद और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद श्रीलंक को जीत दिलाई थी। इसके अलावा उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण ही श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।