David Warner: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर ने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ हीं उन्होंने क्रिकेट के एक कालखंड का अंत हो गया है, क्योंकि डेविड ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके सामने बॉलिंग करने से बड़े-बड़े गेंदबाज डरते हैं।
हालांकि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी मैच में कुछ खास नहीं कर सके। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का आखिरी मैच डेविड वार्नर का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन हीं बना सके और अर्शदीप सिंह की गेंद पर जल्दी हीं चलते बने।
अभी तक नहीं की है कोई ऑफिशियल घोषणा
बता दें, 37-वर्षीय David Warner ने अभी तक अपने रिटायरमेंट की कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन, कुछ समय पहले उन्होंने अपने रिटायरमेंट का हिंट देते हुए कहा था कि यह T20 World Cup 2024 उनके करियर का आखिरी T20I होगा। इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने उनकी रिटायमेंट यह कहकर कंफर्म कर दी कि हम डेविड के उपस्थिति को टीम में मिस करेंगे।
इस दौरान हेजलवुड ने कहा, “तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनका करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। हम जबभी किसी प्लेयर को विदा देतें हैं तो उनके लिए एक अलग फिलिंग होती है, खासकर उसके साथ जो काफी समय से टीम से जुड़ा रहा।
डेविड का करियर
बता दें, डेविड वार्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था औऱ डेब्यू मैच में हीं 43 गेंदों में 89 रन ठोक दिए थे जिसके बाद सबकी नज़र में आ गए। वार्नर ने ODI में 161 मैचों में 6932 रन बनाए हैं, वहीं T20I के 110 मैचों में 3277 रन बनाए हैं। इसके अलावा 112 टेस्ट में 8786 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वार्नर ने अपने इंटरनेशल करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।