Delhi MCD Mayor Election2023: आज दिल्ली बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। ये घोषणा ऐसे समय आई जब आज मेयर पद के नामांकन की अंतिम तारीख है। ये जानते हुए कि बीजेपी के पास अब सदन में जरूरी सदस्य नहीं है। फिर भी पार्टी ने मेयर पद के लिए शिखा रॉय और डिप्टी मेयर सोनी पांडे को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने इस बार अपने दोनों प्रत्याशी बदल दिये इसके साथ-साथ दोनों पदों के लिए महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारने की रणनीति अपनाई है। आज ही दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर देंगी। बता दें इस महीने की 26 तारीख को सदन में मतदान होना है।
‘आप’ से है मुकाबला
बता दें बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी घोषित की गई शिखा राय दिल्ली की ग्रेटर कैलाश-1 से पार्षद हैं, जिनका मुकाबला मौजूदा मेयर ‘आप’ की शैली ओबेरॉय से होगा। शैली ओबेरॉय पिछली बार फरवरी 2023 में रेखा गुप्ता को हराकर ‘आप’ की पहली मेयर बनीं थी। 31 मार्च 2023 को 1 सत्रीय कार्यकाल खत्म होने के कारण दोबारा अगले सत्र के लिये मेयर पद का चयन होना है। जिसके लिए 26 अप्रैल 2023 को मतदान किया जाएगा। इससे पहले बीजेपी ने पर्याप्त संख्याबल न होने के कारण मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशी उतारने की संभावना से इंकार किया था। बता दें ‘आप’ ने फिर से शैली ओबेरॉय तथा मोहम्मद इकबाल को इन पदों का प्रत्याशी बनाया है।
इसे भी पढ़ेंःDelhi Excise Scam में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को नहीं मिली राहत, 29 अप्रैल तक बढ़ाई हिरासत