Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi News: दिल्ली के रोहिणी में कॉन्ट्रेक्ट किलर का एनकाउंटर, अपराधी के...

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में कॉन्ट्रेक्ट किलर का एनकाउंटर, अपराधी के पास Zigana पिस्टल हुई बरामद

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज यानी गुरुवार को स्पेशल सेल और एक कुख्यात क्रिमिनल के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच कुख्यात अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि, इस बदमाश पर दिल्ली में कई हत्याओं के मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश का नाम कामिल बताया जा रहा है और वह एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है। इसके अलावा पुलिस की पूछताछ भी जारी है।

जामा मस्जिद इलाके में हुए हत्याकांड में शामिल था बदमाश

बता दें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार, एसीपी अत्तर सिंह के नेतृत्व में (इंस्पेक्टर शिवकुमार) की टीम ने रोहिणी के सेक्टर 29-30 के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश और कांट्रैक्ट किलर कामिल को पकड़ा है। वह हाल ही में जामा मस्जिद इलाके में हुई एक व्यक्ति की हत्या में भी शामिल रहा है। इस बदमाश पर करीब 12 से ज्यादा हत्या के मुकदमें भी दर्ज हैं।

Also Read: CM Shivraj ने पेशाब कांड पीड़ित दमशत रावत के धोए पैर, दुःख जताते हुए आदिवासी से मांगी माफ़ी 

Zigana पिस्टल हुई बरामद

स्पेशल सेल और बदमाश के बीच हुए एनकाउंटर के बाद पकड़े गए अपराधी कामिल के पास से टर्की मेड Zigana पिस्टल बरामद की गई है। बदमाश ने इस पिस्टल से ही स्पेशल सेल के अफसरों पर गोली चलाई और इस ही पिस्टल से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई थी। बता दें कि यह पिस्टल जल्दी गर्म नहीं होती है और इसमें एडजस्टेबल साइट का उपयोग किया जा सकता है।

Also Read: Khalistan Protest: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे खालिस्तानी समर्थक, कनाडा के बाद अब लंडन में प्रदर्शन की तैयारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories