Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi News: अब पानी को लेकर दिल्ली में छिड़ी नई जंग, AAP...

Delhi News: अब पानी को लेकर दिल्ली में छिड़ी नई जंग, AAP बोली- ‘भाजपा नहीं चाहती लोगों की समस्या दूर हो’

Date:

Related stories

विधानसभा उपचुनाव के बाद CM Bhagwant Mann की खास पहल! स्वेच्छा से छोड़ा AAP प्रदेश अध्यक्ष का पद; जानें किसे मिला प्रभार?

Bhagwant Mann: पंजाब में आज एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। विधानसभा उपचुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बड़ा ऐलान किया है।

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Delhi News: दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी यानी आप (AAP) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। आप ने आरोप लगाते हुए कहा पानी के बिलों में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए लाई जा रही ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ को लागू करने से अधिकारियों ने इंकार कर दिया।

इस संबंध में पार्टी के संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार के दखल और प्रेशर के चलते अधिकारियों ने ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ को लागू करने से बच रहे हैं। मगर अब पार्टी इस संबंध में पूरी दिल्ली में आंदोलन करेगी। जानिए क्या है पूरी दिल्ली खबर (Delhi News)।

Delhi News: AAP ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी ने रविवार को सिविक सेंटर में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षद और अन्य पद अधिकारी शामिल हुए। बैठक में डॉ संदीप पाठक ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है, जब दिल्ली के लोगों को फायदा पहुंचाने वाली स्कीम को लागू करने से रोका गया है।

भाजपा दिल्ली सरकार को बदनाम करना चाहती है-AAP

भाजपा लगातार दिल्ली के लोगों को लाभ देने वाली योजनाओं को रोकती है। भाजपा दिल्ली के कामों को रोककर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हम दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। भले ही हमें सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े।

लोगों पर जबरदस्ती लाखों रुपये का बिल थोपा जा रहा-गोपाल राय

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिलों की परेशानी लगातार सामने आ रही है। दिल्ली के लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं। इन्हें हम सही करना चाहते हैं, मगर इसे षडयंत्र के तहत सही नहीं होने दिया जा रहा है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के जरिए दिल्ली सरकार को ठप किया जा रहा है। लोगों पर जबरदस्ती लाखों रुपये का बिल थोपा जा रहा है और भाजपा चाहती है कि जनता गलत बिलों का भुगतान करें।

आतिशी ने कहा- ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ एक शानदार योजना

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ एक शानदार योजना है। इस योजना के जरिए दिल्ली जल बोर्ड में भी पैसा आएगा और लोगों के बढ़े हुए पानी के बिल भी ठीक हो जाएंगे। आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मगर केंद्र सरकार नहीं चाहती हैं कि लोगों की समस्या दूर हो। भाजपा ने अधिकारियों के जरिए इस स्कीम को रोक दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories