Home ख़ास खबरें Delhi Workers Wages: Kejriwal सरकार ने मजदूरों को दी बड़ी सौगात, इस...

Delhi Workers Wages: Kejriwal सरकार ने मजदूरों को दी बड़ी सौगात, इस दिन से बढ़ जाएगा मेहनताना

0

Delhi Workers Wages: दिल्ली की बढ़ती महंगाई को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने मजदूरों के हित में एक फैसला लेकर बड़ा तोहफा दे दिया। मंहगाई की मार झेल रहे दिल्ली के मजदूरों और कर्मचारियों को श्रममंत्री राज कुमार आनंद ने कल गुरुवार 20 अप्रैल को अकुशल,अर्धकुशल तथा कुशल श्रमिकों की मासिक वेतन बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। सरकार के इस फैसले का फायदा लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मियों को भी मिलेगा। श्रममंत्री ने दावा किया उनके यहां मिलने वाला वेतन देश में सबसे अधिक है।

जाने क्या बोले श्रममंत्री राज कुमार

श्रममंत्री राजकुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली के मजदूरों को मिलने वाला वेतन देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा है। हमारी सरकार मजदूरों का ख्याल रखते हुए हर 6 माह में नियमित मंहगाई भत्ता बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को भी महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। जो सामान्यतः केंद्र तथा राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को ही देती हैं। सरकार के इस फैसले से सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अनट्रेंड, सेमी ट्रेंड तथा ट्रेंड मजदूरों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। सरकार द्वारा बड़े हुए वेतन  का फैसला 1 अप्रैल 2023 से ही मान्य हो गया है।

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली मंथन पर Rahul Gandhi पहुंचे मुखर्जी नगर, प्रतियोगी छात्रों से पूछा- और ! कैसी

जानें कैसा होगा नया वेतन

दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ाई नई वेतन दर के मुताबिक अब ट्रेंड मजदूर को मासिक वेतन 20,357 रुपए से 546 रुपए बढ़ाकर 20,903 रुपए दिया जाएगा। सेमीट्रेंड मजदूर को 18,499 रुपए से 494 रुपए बढ़ाकर 18,939 रुपए मिलेगा। इसके साथ ही अनट्रेंड मजदूर का वेतन 16,792 रुपए से 442 रुपए बढ़ाकर 17,234 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह गैर मैट्रिक कर्मचारियों को वेतन 18,499 रुपए से 494 रुपए बढ़ाकर 18,939 रुपए मिलेगा। मैट्रिक पास कर्मचारियों को वेतन 20,357 रुपए से 546 रुपए बढ़ाकर 20,903 रुपए और स्नातक कर्मचारियों तथा इससे अधिक योग्यता वाले कर्मियों को मासिक वेतन 22,146 से 598 रुपए बढ़ाकर 22,774 रुपए दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Delhi News: Kejriwal सरकार के इस कदम से लाखों बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, सब्सिडी को लेकर उठाया ये कदम

Exit mobile version